Wednesday, Feb 12 2025 | Time 18:50 Hrs(IST)
image
खेल


भारतीय यूथ टीम ने बांग्लादेश को दी शिकस्त,कजाखिस्तान से हारे जूनियर लड़के

भारतीय यूथ टीम ने बांग्लादेश को दी शिकस्त,कजाखिस्तान से हारे जूनियर लड़के

लखनऊ, 4 जनवरी (वार्ता) मेजबान भारत की यूथ टीम ने बेहतर रणनीति, दमदार अटैक और उम्दा डिफेंस के सहारे आईएचएफ ट्रॉफी पुरुष यूथ व जूनियर हैंडबॉल (कांटिनेंटल फेज-एशिया) में बांग्लादेश को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 35-29 से हराकर पहली जीत दर्ज की हालांकि देर शाम को जूनियर टीम कजाखिस्तान से 40-31 से हार गयी

शनिवार को अंतिम मुकाबले में कजाखिस्तान ने भारत को 40-31 से हराया। कजाखिस्तान मध्यांतर तक 24-13 से आगे था। कजाखिस्तान से डौरेन टिलेक्काबिल ने 11 गोल दागे। डौलेट मुरातोव ने 10, निकिता ने 8 व रूस्तम ने 6 गोल किए। भारत की ओर से अजय मोयाल ने 11, मनदीप ने 8 व मोहित ने 5 गोल करने में सफलता हासिल की।

केडी सिंह बाबू स्टेडियम के अटल बिहारी वाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित चैंपियनशिप के दूसरे दिन शनिवार को उज्बेकिस्तान ने यूथ व जूनियर दोनो में दोहरी जीत अपने नाम की।

भारत की यूथ अंडर-18 टीम ने पहले हॉफ में बांग्लादेश ने कड़ी चुनौती दी और मेजबान ने पहले हॉफ में 17-15 से करीबी बढ़त बनाई। दूसरे हॉफ में भारतीय खिलाड़ियो ने लगातार अटैकिंग मूव बनाए लेकिन बांग्लादेश ने उन्हें कड़ी टक्कर दी। भारतीय गोलकीपर नवीन ने भी कई उम्दा बचाव करते हुए टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

भारत की ओर से मनीष यादव ने शानदार 9 गोल दागे। उनका साथ देते हुए रवि ने भी 9 गोल करने में सफलता हासिल की। अंशु ने 7, रोहित ने 6 व सुयश अवस्थी ने 2 गोल किए। बांग्लादेश से मोहम्मद रतुल उद्दीन ने 9 जबकि फर्शीद खान व सोहाग अली ने 5-5 किए।

जूनियर अंडर-20 वर्ग में उज्बेकिस्तान ने बांग्लादेश को एकतरफा 37-12 से हराया। मध्यांतर तक उज्बेकिस्तान ने 15 गोल कर लिए जबकि बांग्लादेश सिर्फ 3 ही गोल कर सकी थी। उज्बेकिस्तान से ज़ोरिकोव उमिडज़ोन व डेव्रोनबेक बोज़ोरबोलव ने 7-7 गोल किए।

इससे पूर्व उज्बेकिस्तान की यूथ अंडर-18 टीम ने कजाखिस्तान को 43-34 से हराकर दूसरी जीत दर्ज की। उज्बेकिस्तान से तुर्गुनोव कुवोंचबेक ने सर्वाधिक 10 गोल दागे। नूरसुल्तान बोज़ोरबोव व सफारोव ने 8-8 गोल किए। कजाखिस्तान से इगोर सुदारिकोव ने सबसे ज्यादा 12 गोल किए।

प्रदीप

वार्ता

More News
गिल का शतक,भारत ने इंग्लैंड को दिया 357 का लक्ष्य

गिल का शतक,भारत ने इंग्लैंड को दिया 357 का लक्ष्य

12 Feb 2025 | 5:53 PM

अहमदाबाद 12 फरवरी (वार्ता) शुबमन गिल (112) और श्रेयर अय्यर (78) की शानदार पारियों की मदद से भारत ने बुधवार को यहां श्रृखंला के तीसरे और अंतिम एक दिवसीय मैच में 356 रन बनाकर मेहमान इंग्लैंड को जीत के लिये एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया।

see more..
बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप के पहले मैच में भारत ने मकाऊ को हराया

बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप के पहले मैच में भारत ने मकाऊ को हराया

12 Feb 2025 | 4:36 PM

नई दिल्ली, 12 फरवरी (वार्ता) पिछले संस्करण के कांस्य पदक विजेता भारत ने बुधवार को चीन के क़िंगदाओ स्पोर्ट्स सेंटर कॉन्सन जिम्नेजियम में ग्रुप डी में मकाऊ पर 5-0 की शानदार जीत के साथ अपने बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप 2025 अभियान की शुरुआत की।

see more..
मैट कुहनेमन का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध,होगी बायोमीट्रिक जांच

मैट कुहनेमन का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध,होगी बायोमीट्रिक जांच

12 Feb 2025 | 4:31 PM

सिडनी, 12 फरवरी (वार्ता) गेंदबाजी एक्शन को लेकर संदेह के घेरे में आस्ट्रेलिया के बायें हाथ के स्पिन गेंदबाज मैट कुहनेमन की बायोमीट्रिक जांच की जायेगी।

see more..
गजांफर चैंपियंस ट्राफी के लिये अफगान टीम से बाहर

गजांफर चैंपियंस ट्राफी के लिये अफगान टीम से बाहर

12 Feb 2025 | 4:14 PM

काबुल, 12 फरवरी (वार्ता) अफगानिस्तान के आफ स्पिनर एएम गजांफर कमर के निचले हिस्से में फ्रैक्चर होने के कारण चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं।

see more..
image