Sunday, Nov 16 2025 | Time 02:18 Hrs(IST)
बिजनेस


जन शिकायतों को समयबद्ध तरीके से समाधान करने के निर्देश

जन शिकायतों को समयबद्ध तरीके से समाधान करने के निर्देश

नयी दिल्ली 01 जनवरी (वार्ता) वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के सचिव एम. नागराजू ने समाधान की गुणवत्ता का आकलन करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (पीएसबी) और बीमा कंपनियों द्वारा हल की गई 20 से चयनित सार्वजनिक शिकायतों की समीक्षा की और इन संस्थानों को जन शिकायतों को समयबद्ध तरीके से समाधान करने के निर्देश दिये।

बैठक में शिकायतकर्ता, पीएसबी, बीमा कंपनियां और नियामक भी शामिल हुए। शुरूआत में सचिव ने 26 दिसंबर 2024 को आयोजित प्रगति बैठक में दिए गए प्रधानमंत्री के निर्देश को दोहराया कि पीएसबी/पीएसआईसी के अध्यक्ष/एमडी/ईडी स्तर के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को हर महीने हल की गई शिकायतों के समाधान की गुणवत्ता की निगरानी के लिए कम से कम 20 मामलों की समीक्षा करनी चाहिए।

बैठक के दौरान सचिव ने पाया कि अधिकांश ग्राहक किसी संगठन के खिलाफ वास्तविक शिकायत के कारण शिकायतें करते हैं, और इस बात पर जोर दिया कि ग्राहक संतुष्टि शिकायत निवारण तंत्र के केंद्र में है। श्री नागराजू ने इस बात पर भी जोर दिया कि शिकायत निवारण में किसी भी प्रकार की ढिलाई/लापरवाही ग्राहक सेवा की भावना के विरुद्ध है तथा इससे संगठन की प्रतिष्ठा/ब्रांड वैल्यू कम होती है।

उन्होंने निर्देश दिया कि जन शिकायतों का समयबद्ध तरीके से ईमानदारी और सकारात्मक तरीके से समाधान किया जाना चाहिए। सचिव ने एक ही प्रकृति की बार-बार आने वाली शिकायतों को कम करने के लिए उपयुक्त तकनीकी/आईटी समाधान तैयार करने पर भी जोर दिया, जिससे समाधान में लगने वाले समय की बचत होगी तथा समाधान प्रक्रिया की दक्षता बढ़ेगी।

शेखर

वार्ता

More News

आंध्र प्रदेश में स्टोरेज बैटरी परियोजना के लिए सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन के साथ समझौता

15 Nov 2025 | 8:06 PM

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (वार्ता) केंद्र सरकार के उपक्रम, सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एसईसीआई) ने आंध प्रदेश के नंदयाल में 1200 मेगावाट क्षमता की बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) और 50 मेगावाट क्षमता की हाइब्रिड सौर परियोजना के विकास के लिए राज्य सरकार के साथ दस्तावेजों का आदान-प्रदान किया। .

see more..

पुरी ने दक्षिण कोरिया का दौरा किया, पोत विनिर्माण क्षेत्र में सहयोग की संभावनाएं तलाशीं

15 Nov 2025 | 7:40 PM

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (वार्ता) पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को दक्षिण कोरिया के जिओजे में हनवा ओशन की विशाल जहाज निर्माण केंद्र का दौरा किया और भारत के पोत एवं टैंकर पोत तथा समुद्री परिवहन परिचालन के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग की संभावनाओं की तलाश की।.

see more..

आंध प्रदेश ने लॉजिस्टिक्स सेवाओं के डिजिटल प्लेटफार्म के विकास के लिए किया करार

15 Nov 2025 | 7:24 PM

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (वार्ता) केंद्र सरकार के उपक्रम नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनआईसीडीसी), लॉजिस्टिक्स डेटा सर्विसेज लिमिटेड (एनएलडीएसएल) और आंध्र प्रदेश सरकार ने आंध्र प्रदेश में लॉजिस्टिक्स परिदृश्य को डिजिटलीकृत करने का करार किया है।.

see more..

आरबीआई के नये उपायों का निर्यातकों ने किया स्वागत

15 Nov 2025 | 6:13 PM

नई दिल्ली, 15 नवंबर (वार्ता) निर्यात संघों के शीर्ष संगठन फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन ( फियो ) ने वैश्विक बाजार के बदलावों से प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों के निर्यातकों पर कर्ज और उधार के भुगतान का दबाव कम करने के भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के कदमों को बड़ी राहत बताते हुए इसका स्वागत किया है।.

see more..

चावल, गेहूं, चीनी, दालें सस्ती; खाद्य तेलों में घट-बढ़

15 Nov 2025 | 5:36 PM

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (वार्ता) घरेलू थोक जिंस बाजारों में शनिवार को चावल की औसत कीमत घट गयी। चावल के साथ गेहूं, चीनी और दालें भी सस्ती हुईं। वहीं, खाद्य तेलों की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया।.

see more..