भोपाल, 30 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उनकी यूनाइटेड किंगडम (यूके) और जर्मनी की छह दिवसीय यात्रा को उत्साहवर्धक बताते हुए आज कहा कि इन दोनों देशों के निवेशकों से राज्य में 78 हजार करोड़ रुपयों के निवेश संबंधी प्रस्ताव मिले हैं।
डॉ यादव अपने एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान यूरोपीय देशों की पहली यात्रा के बाद शाम को यहां लौटे। उनका यहां राजकीय विमानतल (स्टेट हैंगर) पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिकों ने स्वागत किया। इसके बाद डॉ यादव ने देर शाम मुख्यमंत्री निवास में संवाददाताओं से चर्चा में निवेश प्रस्ताव संबंधी जानकारी साझा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यूके के निवेशकों की ओर से साठ हजार करोड़ रुपए और जर्मनी के निवेशकों ने 18 हजार करोड़ रुपयों के निवेश संबंधी प्रस्ताव दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी छह दिवसीय यात्रा मध्यप्रदेश के विकास के लिहाज से काफी उपयोगी रही है। इस दौरान निवेश संबंधी, राज्य में रोजगार के अवसर पैदा करने तथा मध्यप्रदेश और दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक, शैक्षणिक और राेजगारपरक कार्यक्रमों के आदान प्रदान के संबंध में भी व्यापक चर्चा हुयी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व में तेजी से प्रगति करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है और मध्यप्रदेश भी इस लक्ष्य के अनुरूप कदम बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।
डॉ यादव ने राज्य में निवेश के संबंध में हाल में संपन्न हुयीं विभिन्न क्षेत्रीय निवेश संबंधी सम्मेलनों की उपलब्धियां भी बतायीं और कहा कि आने वाले वर्ष 2025 की शुरूआत में भोपाल में आयोजित हाेने वाले वैश्विक निवेशक सम्मेलन (ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट) के मद्देनजर उनकी यह विदेश यात्रा काफी सकारात्मक रही है। यात्रा के दौरान निवेशकों ने निवेश संबंधी प्रस्ताव दिए, तो दल में मौजूद मध्यप्रदेश सरकार के अधिकारियों ने तत्काल ही उन्हें मिलने वाली सुविधाओं जैसे भूमि और अन्य सहुलियतों के बारे में बताया और कुछ प्रस्तावों में भूखंड देने संबंधी सहमति भी दी गयी।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उन निवेश प्रस्तावों पर और तत्परता से कार्य करेगी, जो राज्य में निवेश और विकास के साथ ही लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया कराने में सहायक साबित होंगे।
इसके पहले डॉ यादव ने यहां स्टेट हैंगर के समीप भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और आम लोगों को संबोधित किया। राज्य सरकार के मंत्रियों, भाजपा पदाधिकारियों ने डॉ यादव का स्टेट हैंगर पर विदेश यात्रा से लौटने पर स्वागत और अभिनंदन किया। इस दौरान अपने संबोधन में डॉ यादव ने कहा कि यह एक सुखद संयोग है कि वे ब्रिटेन और जर्मनी की यात्रा पर थे, तभी प्रधानमंत्री श्री मोदी की आर्थिक नीतियों के कारण भारत पिछले वर्ष ही ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बना है। दूसरा देश जर्मनी है, जिसे हमारा देश अर्थव्यवस्था के मामले में पीछे छोड़ने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि कुछ माह पहले भोपाल के पास अचारपुरा में एक फैक्ट्री का शुभारंभ किया गया था। यहां जर्मनी के अधिकारियों ने देखा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार किस तरह से औद्योगिक निवेश के लिए कार्य कर रही है। उद्योगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने और निवेश के अनुकूल वातावरण होने के कारण ही जर्मनी की कंपनी ने अचारपुरा में निवेश किया। उन्होंने दोहराया कि यूके और जर्मनी की यात्रा मध्यप्रदेश को और बेहतर स्थान पर पहुंचाने के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
डॉ यादव ने कहा कि सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में निवेश के लिए मध्यप्रदेश को 25 हजार करोड़ रुपयों का प्रस्ताव मिला है। समाज आधारित अनुसंधान के लिए भी मध्यप्रदेश सरकार ने एक विश्वविद्यालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। इस अवसर पर राज्य सरकार के अनेक मंत्री, प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, पूर्व प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर, भाजपा प्रवक्ता डॉ हितेश वाजपेयी, नरेंद्र सिंह सलूजा और अनेक पदाधिकारी भी मौजूद थे।
प्रशांत
वार्ता