नयी दिल्ली, 14 अक्तूबर (वार्ता) भारतीय रेलवे के उपक्रम, रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए), ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं।
आरएलडीए के अनुसार ये निविदाएं इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) मोड पर संबंधित बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।
नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की अनुमानित लागत 2469 करोड़ रुपये होगी। निविदा दस्तावेज़ का शुल्क एक लाख 18 हजार रुपये है तथा निविदा की सुरक्षा राशि 10 करोड़ रुपये होगी। ई- निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 14 नवंबर 2024 (दोपहर तीन बजे) है। ई-निविदा खोलने की तकनीकी प्रक्रिया 19 नवंबर 2024 को साढ़े तीन बजे शुरू होगी।
नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना का उद्देश्य इस स्टेशन को विश्व स्तरीय परिवहन केंद्र के रूप में विकसित करना है, जो अत्याधुनिक सुविधाएँ और सुख-सुविधाएँ प्रदान करता है। इस व्यापक योजना में स्टेशन को एक एकीकृत परिवहन केंद्र के रूप में विकसित किया जाना है जो रेल, मेट्रो, बस और परिवहन के अन्य साधनों को निर्बाध रूप से जोड़ेगा, जिससे यात्रियों के लिए सुविधाजनक और परेशानी मुक्त कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी।
परियोजना के मुख्य घटकों में पहाड़गंज और अजमेरी गेट की ओर दो लीनियर स्टेशन भवनों का निर्माण, एयर-कॉन्कोर्स जिसमें आगमन और प्रस्थान प्लाजा, प्रतीक्षा क्षेत्र, और लिफ्ट एवं एस्केलेटर जैसे वर्टिकल सर्कुलेशन तत्व होंगे, यात्रियों की सुविधा के लिए रिटेल एरिया और अन्य सेवाएं, स्टेशन को निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए एलिवेटेड और ग्राउंड रोड नेटवर्क, जिससे सड़कों पर जाम कम किया जा सके, प्लेटफार्म कार्य, पार्सल क्षेत्र और पार्सल के सुगम प्रबंधन के लिए दो पार्सल टनल, पार्किंग और सर्कुलेशन सुविधाएं शामिल हैं।
नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण आधुनिक और परिष्कृत डिजाइन के साथ अत्याधुनिक तकनीक से किया जाएगा। इसमें ग्रीन बिल्डिंग मानकों, सौर ऊर्जा और सीसीटीवी कैमरों और पूरे स्टेशन में एक्सेस कंट्रोल सिस्टम के साथ सुरक्षा जैसे स्थिरता उपायों को ध्यान में रखा गया है।
सचिन अशोक
वार्ता