Thursday, Mar 27 2025 | Time 19:54 Hrs(IST)
खेल


आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को छह विकेट से हराया

आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को छह विकेट से हराया

हरारे 16 फरवरी (वार्ता) कर्टिस कैमफर (तीन विकेटऔर 63 रन) के हरफनमौला और कप्तान पॉल स्टर्लिंग (89) रनों शानदार बल्लेबाजी की बदौलत आयरलैंड ने रविवार को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में आठ गेंद शेष रहते 249 रन बनाकर जिम्बाब्वे को छह विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ आयरलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली हैं।

जिम्बाब्वे के 245 रन के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने छठे ओवर में एंडी बैलबर्नी (11) का विकेट गवां दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कर्टिस कैमफर ने कप्तान पॉल स्टर्लिंग के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 144 रनों की साझेदारी हुई। 34वें ओवर में ट्रेवर ग्वांडू ने कर्टिस कैमफर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। कर्टिस कैमफर ने 94 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाते हुए (63) रनों की पारी खेली। इसके बाद हैरी टेक्टर (सात) रन बनाकर आउट हुये। 40वें ओवर में रिचर्ड एन्गरावा ने शतक की ओर बढ़ रहे कप्तान पॉल स्टर्लिंग को आउटकर जिम्बाब्वे को चौथी सफलता दिलाई। पॉल स्टर्लिंग ने 102 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के लगाते हुए (89) रन बनाये। लोर्कान टकर (नाबाद 36) और जॉर्ज डॉकरेल (नाबाद 20) ने संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए 48.4 ओवर में 249 रन बनाकर अपनी टीम को छह विकेट से जीत दिला दी। लोर्कान टकर ने टीम के लिए विजयी चौका लगाया।

जिम्बाब्वे की ओर से ट्रेवर ग्वांडू ने दो विकेट लिये। ब्लेसिंग मुजरबानी और रिचर्ड एन्गरावा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले आज यहां टॉस जीतकर आयरलैंड ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी ब्रायन बेनेट और बेन कर्रन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट लिये 38 रन जोड़े। सातवें ओवर में मार्क ऐडेर ने ब्रायन बेनेट(30) को आउटकर आयरलैंड को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद जॉश लिटिल ने कप्तान क्रेग्र एर्विन (चार) को बोल्ड कर जिम्ब्बावे को दूसरा झटका दिया। बेन कर्रन(18) को मैकब्राइन बोल्ड किया। इसके बाद वेस्ली मधेवेरे और सिकंदर रजा ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेजों के बीच चौथे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी हुई। 33वें ओवर में कर्टिस कैमफर ने वेस्ली मेधेवेरे को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। वेस्ली मेधेवेरे ने 70गेंदों में छह चौके लगाते हुए (60) रनों की पारी खेली। जोनाथन कैंपबेल (दो) और तड़िवनाशे मारुमानी (शून्य) को भी कैमफर ने आउटकर पवेलियन भेज दिया। आयरलैंड के गेंदबाजी आक्रमण के आगे जिम्बाब्वे का कोई भी बल्लेबाज अधिक देर नहीं टिक सका। जिम्बाब्वे का सातवां विकेट सिकंदर रजा के रूप में गिरा। उन्हें मार्क ऐडेर ने आउट किया। सिकंदर रजा ने 75 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 58 रन बनाये। ब्लेसिंग मुजरबानी (शून्य) और वेलिंग्टन मसाकाट्जा (35) रन बनाकर आउट हुये। 49वें ओवर में ट्रेवर ग्वांडू (दो) रन बनाकर आउट हुये। उन्हें मार्क ऐडेर ने बोल्ड आउट किया। इसी के साथ आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को 49 ओवर में 245 के स्कोर पर समेट दिया।

आयरलैंड की ओर से मार्क ऐडेर ने चार विकेट लिये। कर्टिस कैमफर को तीन विकेट मिले। ग्रेम ह्यूम, जॉश लिटिल और एंडी मैकब्राइन को एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

राम

वार्ता

More News
जिम्बाब्वे त्रिकोणीय टी-20, टेस्ट श्रृंखला की करेगा मेजबानी

जिम्बाब्वे त्रिकोणीय टी-20, टेस्ट श्रृंखला की करेगा मेजबानी

27 Mar 2025 | 6:42 PM

हरारे, 27 मार्च (वार्ता) जिम्बाब्वे जुलाई से अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ होने वाली त्रिकोणीय टी-20 तथा इन दोनों टीमों के साथ दो-दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला की मेजबानी करेगा।

see more..
जोशना, अनाहत स्क्वैश इंडियन ओपन 2025 के सेमीफाइनल में

जोशना, अनाहत स्क्वैश इंडियन ओपन 2025 के सेमीफाइनल में

27 Mar 2025 | 6:39 PM

मुंबई, 27 मार्च (वार्ता) भारतीय दिग्गज खिलाड़ी जोशना चिनप्पा और अनाहत सिंह ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए स्क्वैश इंडियन ओपन 2025 के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है।

see more..
मियामी ओपन के सेमीफाइनल में एलेक्जेंड्रा एला भिड़ेंगी जेसिका पेगुला से

मियामी ओपन के सेमीफाइनल में एलेक्जेंड्रा एला भिड़ेंगी जेसिका पेगुला से

27 Mar 2025 | 6:32 PM

फ्लोरिडा, 27 मार्च (वार्ता) मियामी ओपन में महिला एकल के सेमीफाइनल में फिलीपींस की एलेक्जेंड्रा एला और अमेरिका की जेसिका पेगुला के बीच शुक्रवार को मुकाबला होगा।

see more..
रिजर्व बैंक और कस्टम की आसान जीत

रिजर्व बैंक और कस्टम की आसान जीत

27 Mar 2025 | 6:25 PM

नयी दिल्ली 27 मार्च (वार्ता) पंकज नेगी के दो शानदार गोलों की मदद से भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय को 5-2 से हरा कर डीएसए सांस्थानिक लीग में बड़ी जीत के साथ शुरुआत की। वहीं एक अन्य मुकाबले में कस्टम एंड सेंट्रल एक्साइस ने ईएसआईसी को 3-1 से हराया।

see more..