खेलPosted at: Nov 30 2024 11:55PM आईएसएल: मुंबई सिटी ने हैदराबाद को 1-0 से हराया
मुंबई, 30 नवंबर (वार्ता) मुंबई सिटी एफसी ने शनिवार शाम यहां मुंबई फुटबॉल एरेना में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के एक मुकाबले में हैदराबाद एफसी को 1-0 से हरा दिया।
मुबंई एफसी के मेहताब सिंह ने मैच का एकमात्र गोल दागा। पेट्र क्रैटकी की टीम ने मौजूदा सीज़न में अपनी तीसरी जीत हासिल कर पंजाब एफसी के खिलाफ पिछली हार को पीछे छोड़ दिया।
खेल का पहला मौका लालियानजुआला छंगटे को मिला मगर हैदराबाद के गोलकीपर ने उनके इस प्रयास को विफल कर दिया। हालांकि कुछ मिनट बाद, मुंबई सिटी ने लगभग बढ़त बना ली थी जब जयेश राणे ने गेंद जॉन टोरल के पास पहुंचने से पहले ही मूव शुरू कर दिया था।
मैच के 29वें मिनट में मेहताब ने छंगटे द्वारा दिए गए कॉर्नर पर हेडर लगाने के लिए एक असाधारण मूवमेंट किया और गोल कर दिया। मेजबान टीम द्वारा भारी दबाव झेलने के बाद हैदराबाद एफसी आखिरकार पहले हाफ के अंत में अपने खुद के कुछ मौके बनाने में सफल रही मगर इन प्रयासों को गोल में तब्दील नहीं कर सकी।
मुंबई सिटी पांच दिसंबर को ओडिशा एफसी का सामना करने के लिए भुवनेश्वर जाएगी जबकि हैदराबाद एफसी चार दिसंबर को इन-फॉर्म एफसी गोवा की मेजबानी करेगी।
प्रदीप
वार्ता