Wednesday, Jan 22 2025 | Time 13:01 Hrs(IST)
image
world


सीरियाई क्षेत्र में 14 किलोमीटर अंदर तक घुसी इजरायली सेना

सीरियाई क्षेत्र में 14 किलोमीटर अंदर तक घुसी इजरायली सेना

तेल अवीव/दमिश्क 08 दिसंबर (वार्ता) इजरायली सेना सीरियाई क्षेत्र में रविवार को 14 किलोमीटर अंदर तक घुस गयी है।
इजरायली मीडिया ने आज यह जानकारी दी। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को गोलान हाइट्स की यात्रा के दौरान कहा,“इजरायल सीरिया में हो रहे घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रखेगा और इजरायल की सीमाओं तथा सुरक्षा की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेगा।”
उन्होंने कहा कि इजरायल सीरिया में रहने वाले सभी लोगों के साथ अपनी अच्छी पड़ोस नीति के प्रति प्रतिबद्ध रहेगा। उन्होंने कहा,“हम अच्छी पड़ोस की नीति को जारी रख रहे हैं, जिसे हमने तब लागू किया था, जब हमने यहां (गोलान हाइट्स) एक फील्ड अस्पताल खोला था, जिसने गृहयुद्ध में घायल हजारों सीरियाई लोगों को सहायता प्रदान की गै। सैकड़ों सीरियाई बच्चे यहां, इजरायल में पैदा हुए हैं। इसी तरह हम सीरिया में अपनी सीमा से परे सभी लोगों के लिए शांति का हाथ बढ़ाते हैं। ड्रूज, कुर्द, ईसाई और उन मुसलमानों के लिए जो इजरायल के साथ शांति से रहना चाहते हैं।”
इजरायली रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने रविवार को कहा कि इजरायली सेना ने कब्जे वाले गोलान हाइट्स में इजरायली बस्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीरिया के साथ सीमा पर बफर जोन पर नियंत्रण कर लिया है।
श्री कैट्ज़ ने कहा,“प्रधानमंत्री (नेतन्याहू) और मैंने मंत्रिमंडल की मंजूरी से आईडीएफ को बफर जोन और प्रमुख स्थानों पर कब्जा करने का आदेश दिया, ताकि गोलान हाइट्स पर स्थित सभी इजरायली बस्तियों - यहूदी और ड्रूज़ - की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके, ताकि उन्हें सीमा के दूसरी ओर से आने वाले खतरों के संपर्क में न लाया जा सके।”
सर्वश्री नेतन्याहू और कैट्ज़ ने रविवार की सुबह गोलान हाइट्स में माउंट बेंटल का दौरा किया।
इज़रायली वायु सेना ने सीरिया के दक्षिण और दमिश्क में हथियार डिपो पर हमला किया है। इज़रायल के कान न्यूज चैनल ने रविवार को इज़रायली सुरक्षा बलों में एक अज्ञात स्रोत का हवाला देते हुए अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
इज़रायल ने कथित तौर पर यह कदम इस चिंता के कारण उठाया कि हथियार आतंकवादियों द्वारा जब्त किए जा सकते हैं। सीरियाई समाचार पत्र ‘अल-वतन’ ने बताया कि इससे पहले दिन में पश्चिमी दमिश्क के अल-मज़्ज़ह जिले में एक विस्फोट हुआ।
उधर, युद्ध विराम की घोषणा के बावजूद इजरायल और लेबनान के बीच तनाव बरकरार है। इजरायल की ओर से हमले जारी हैं। लेबनान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी (एनएनए) के मुताबिक दक्षिणी लेबनान के बिंट जेबिल जिले के बेत लिफ गांव पर इजरायली हवाई हमले में चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।
एनएनए ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि नागरिक सुरक्षा टीमों ने चार सीरियाई लोगों के शव बरामद किए हैं, जो 24 नवंबर को बेरूत के बस्ता स्थित एक आवासीय इमारत को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हवाई हमले में मारे गए थे। इजरायली वायु सेना ने शुक्रवार को भी सीरिया-लेबनानी सीमा के पास हवाई हमले किए थे। आईडीएफ ने कहा था कि उसने ‘हथियार तस्करी मार्गों’ को निशाना बनाकर वार किया था। इन मार्गों का उपयोग हिजबुल्लाह द्वारा हथियारों के ट्रांसपोर्ट के लिए किया जाता था।
गौरतलब है कि अमेरिका और फ्रांस की मध्यस्थता से 27 नवंबर को युद्ध विराम लागू हुआ, जिसका उद्देश्य इजरायल और लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के बीच लगभग 14 महीने से चल रही लड़ाई को रोकना था। समझौते के तहत, दोनों पक्ष 60 दिनों के लिए शत्रुता समाप्त करने पर सहमत हुए, जिसमें इजरायल धीरे-धीरे दक्षिणी लेबनान से अपनी सेना वापस ले लेगा और हिजबुल्लाह लिटानी नदी के उत्तर में पीछे हट जाएगा।
संजय, संतोष
वार्ता

More News
ट्रम्प ने सिल्क रोड डार्कनेट स्टोर के संस्थापक रॉस को किया माफ

ट्रम्प ने सिल्क रोड डार्कनेट स्टोर के संस्थापक रॉस को किया माफ

22 Jan 2025 | 12:21 PM

वाशिंगटन, 22 जनवरी (वार्ता) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने नशीली दवाओं के व्यापार के आरोप में आजीवन कारावास की सजा पाए सिल्क रोड डार्कनेट स्टोर के संस्थापक रॉस उलब्रिच को माफ कर दिया है।

see more..
डोनाल्ड ट्रम्प ने 500 अरब डॉलर के एआई बुनियादी ढांचे में निवेश की घोषणा की

डोनाल्ड ट्रम्प ने 500 अरब डॉलर के एआई बुनियादी ढांचे में निवेश की घोषणा की

22 Jan 2025 | 11:39 AM

वाशिंगटन, 22 जनवरी (वार्ता) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार को अमेरिका में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) बुनियादी ढांचे में 500 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की। यह निवेश ओपनएआई, सॉफ्टबैंक और ओरेकल द्वारा किया जाएगा।

see more..
बीजिंग ने ढाका को चीनी ऋण चुकाने के लिए 10 साल और दिए

बीजिंग ने ढाका को चीनी ऋण चुकाने के लिए 10 साल और दिए

22 Jan 2025 | 9:48 AM

बीजिंग, 21 जनवरी (वार्ता) चीन ने बंगलादेश के ऋण भुगतान की अवधि को एक और दशक तक बढ़ाने के के अनुरोध पर सैद्धांतिक रूप से सहमति व्यक्त की है। साथ ही यह भी आश्वासन दिया है कि वह बंगलादेश विदेश सलाहकार तौहिद हुसैन और चीन के विदेश मंत्री वांग यी के बीच बीजिंग में बातचीत के बाद ब्याज दर को 1% तक कम करने के ढाका के अनुरोध पर विचार करेगा।

see more..
ईरान ने उत्तर, पश्चिमी सीमाओं के पास सैन्य किया अभ्यास

ईरान ने उत्तर, पश्चिमी सीमाओं के पास सैन्य किया अभ्यास

22 Jan 2025 | 9:43 AM

तेहरान, 22 जनवरी (वार्ता) ईरान ने मंगलवार को तीन उत्तर-पश्चिमी प्रांतों अर्दबील, पूर्वी अजरबैजान और पश्चिमी अजरबैजान के सीमा रक्षकों की भागीदारी के साथ एक बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास शुरू किया।

see more..
तुर्की के स्की रिसॉर्ट के होटल में आग लगने से 66 लोगों की मौत

तुर्की के स्की रिसॉर्ट के होटल में आग लगने से 66 लोगों की मौत

22 Jan 2025 | 12:34 AM

बोलू (तुर्की), 21 जनवरी (वार्ता) उत्तरी तुर्की के कार्तलकाया स्की रिसॉर्ट के एक होटल में भीषण आग लगने से कम से कम 66 लोगों की मौत हो गई और 51 अन्य घायल हो गए। सरकारी समाचार एजेंसी ने मंगलवार को स्थानीय अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी।

see more..
image