Sunday, Nov 9 2025 | Time 15:48 Hrs(IST)
खेल


दुनिया भर के स्टेडियमों में आपके साथ चलना आनंददायक रहा: प्रीति

दुनिया भर के स्टेडियमों में आपके साथ चलना आनंददायक रहा: प्रीति

बैंगलुरु 21 दिसंबर (वार्ता) रविचंद्रन अश्विन के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद उनकी पत्नी प्रीति ने इंस्टाग्राम पर स्टार गेंदबाज के साथ बिताये गये वक्त के अनमोल पलों को साझा करते हुये उन्हे असीम आनंददायक क्षण करार दिया है।

प्रीति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भावुक अंदाज में लिखा “ प्रिय अश्विन, किट बैग कैसे रखा जाता है ये ना जानते हुए भी दुनिया भर के स्टेडियमों में आपके साथ चलना, आपका समर्थन करना, आपको देखना और आपसे सीखना, यह एक परम आनंददायक रहा है। आपने मुझे जिस दुनिया से परिचित कराया, उसने मुझे दिया एक ऐसे खेल को क़रीब से देखने और उसका आनंद लेने का सौभाग्य जो मुझे पसंद है। इसने मुझे यह भी दिखाया कि अपने दिमाग़ को ऊपर रखने के लिए कितने जुनून, कड़ी मेहनत और अनुशासन की आवश्यकता होती है।”

उन्होने कहा “ जब मैंने अश्विन की पीसी देखी, तो मैंने छोटे और बड़े क्षणों के बारे में सोचा। पिछले 13-14 वर्षों में कई यादें। बड़ी जीत, प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ पुरस्कार, एक गंभीर मुक़ाबले के बाद हमारे कमरे में एकदम से शांति, कभी भी शाम में खेल के बाद शॉवर की देर तक आती आवाज़, सामान्य से अधिक देर तक दौड़ना, काग़ज़ के ऊपर अश्विन का लिखते हुए पेंसिल की खरोंच, जब वह गेम प्लान बना रहा होता है तो फ़ुटेज वीडियो की लगातार स्ट्रीमिंग, प्रत्येक मुक़ाबले के लिए निकलने से पहले एक लंबी सांस लेते हुए ख़ुद को शांत रखने की कोशिश, आराम करते हुए गाने सुनना और उसे लूप पर लगातार दोहराना। वह समय जब हम ख़ुशी में रोए थे।”

प्रीति ने अपने जीवनसाथी के सन्यास के लम्हों को साझा करते हुये लिखा “ ये दो दिन मेरे लिए धुंधले रहे हैं। मैं सोच रही हूं कि मैं क्या कह सकती हूं। क्या मैं इसे अपने सर्वकालिक पसंदीदा क्रिकेटर को श्रद्धांजलि के रूप में लिखूं। हो सकता है कि मैं सिर्फ़ पार्टनर के मद्देनज़र लिखूं, या ये भी हो सकता है कि यह किसी फ़ैन गर्ल का प्रेम पत्र हो।”

उन्होने कहा “ मुझे याद है कि हम इस बारे में बात करते थे कि आप ही क्यों, आर अश्विन को ही यह सब क्यों करना पड़ा और इसके अलावा भी और बहुत कुछ। अगर आपने अपने कौशल को लगातार बेहतर नहीं किया और उसपर काम नहीं किया तो पुरस्कार, सर्वोत्तम आंकड़े, प्लेयर ऑफ़ द मैच, प्रशंसा, रिकॉर्ड आपके लिए कुछ मायने नहीं रखते थे। कभी-कभी, कुछ भी पर्याप्त नहीं होता है और अब जब आपने अपना अनूठाअंतर्राष्ट्रीय सफ़र समाप्त कर लिया है, तो मैं आपको केवल यह बताना चाहती हूं कि यह सब अच्छा है। यह आपके ऊपर से बोझ हटाने का समय है। अपनी शर्तों पर जीवन जियें। अपने परिवार के लिए समय निकालें, कुछ भी न करने के लिए समय निकालें।

प्रदीप

वार्ता

More News

क्या बड़े बदलाव की तैयारी है? सैमसन के बदले जडेजा

09 Nov 2025 | 2:13 PM

नयी दिल्ली, 09 नवम्बर (वार्ता) रवींद्र जडेजा के बदले संजू सैमसन - एक ऐसी संभावना जिसे कभी आईपीएल हलकों में न केवल दूर की कौड़ी बल्कि पूरी तरह असंभव माना जाता था, अब अटकलें नहीं रह गई हैं। पिछले कुछ दिनों में व्यापार समझौते पर सक्रिय बातचीत शुरू हो गई है। यह अभी भी, जैसा कि अमेरिका में कहा जाता है, एक निश्चित सौदा नहीं है - लेकिन क्रिकबज इस बात की पुष्टि कर सकता है कि चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स इस व्यापार पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। क्रिकबज ने 7 नवंबर को इस संभावना के बारे में बताया था।.

see more..

पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया और सीरीज भी जीती

09 Nov 2025 | 2:04 PM

फैसलाबाद, 09 नवंबर (वार्ता) अबरार अहमद (चार विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद सैम अयूब (77) और मोहम्मद रिजवान (नाबाद 32) के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 149 गेंदे शेष रहते सात विकेट से हरा दिया। इसी के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।.

see more..

मेसी ने इंटर मियामी को कॉन्फ्रेंस सेमीफाइनल में पहुंचाया

09 Nov 2025 | 2:00 PM

मियामी, 09 नवंबर (वार्ता) लियोनेल मेसी और तादेओ अलेंदे के दो-दो गोल की बदौलत इंटर मियामी ने शनिवार को अपने प्लेऑफ सीरीज के निर्णायक मैच में नैशविले को 4-0 से हराकर एमएलएस ईस्टर्न कॉन्फ्रेंस सेमीफाइनल में प्रवेश किया।.

see more..

विश्व चैंपियन गुकेश बाहर, तीन भारतीय टाई ब्रेक में भिड़ेंगे

09 Nov 2025 | 1:47 PM

पणजी, 09 नवंबर (वार्ता) ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानंधा ने बीच के गेम में मिली मामूली बढ़त का पूरा फायदा उठाते हुए आर्मेनिया के ग्रैंडमास्टर रॉबर्ट होवहानिस्यान को हरा दिया। इस तरह चार भारतीयों ने शनिवार को यहां जारी फ़िडे विश्व कप 2025 के चौथे राउंड में जगह पक्की कर ली, जबकि विश्व चैंपियन गुकेश डी. हारकर बाहर हो गए।.

see more..

रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को नौ रनों से हराया

09 Nov 2025 | 1:40 PM

नेल्सन, 09 नवंबर (वार्ता) डेवोन कॉन्वे (56) और डैरिल मिचेल (41) की शानदार बल्लेबाजी के बाद जेकब डफी और ईश सोढ़ी (तीन-तीन विकेट) के शानदार प्रदर्शन के दम न्यूजीलैंड ने तीसरे टी-20 के रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज पर नौ रनों से जीत दर्ज की। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली हैं। ईश सोढ़ी को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार मिला।.

see more..