खेलPosted at: Nov 1 2024 7:26PM जडेजा देश के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले पांचवें गेंदबाज बने
मुम्बई 01 नवंबर (वार्ता) भारतीय ऑलराउंडन रविंद्र जडेजा शुक्रवार को न्यूजीलैंड के साथ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में पांच विकेट झटकर भारत के लिए सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले शीर्ष पांच गेंदबाजों में शामिल हो गये है।
जडेजा ने आज अपने 12वें ओवर में पहले विल यंग का विकेट लिया। इसके बाद पारी का 61वां ओवर में जडेजा ने फिर दो विकेट झटके। उन्होंने मैच में 22 ओवर के स्पेल में 65 रन देकर पांच विकेट लिए। यह 14वीं बार है जब जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट झटके है।
उन्होंने इस मैच में तीसरा विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल कर उन्होंने पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान और ईशान शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। जडेजा के खाते में अब 312 टेस्ट विकेट हो गए हैं। जहीर-ईशांत ने 311 विकेट लिए है।
जडेजा के नाम अब 314 टेस्ट विकेट हो गए हैं। अलावा जडेजा सबसे अधिक विकेट लेने वाले शीर्ष पांच के क्लब में शामिल हो गये है।
राम
वार्ता