Wednesday, Dec 11 2024 | Time 11:31 Hrs(IST)
image
खेल


आठवीं जीत के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंचे जयपुर पिंक पैंथर्स

आठवीं जीत के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंचे जयपुर पिंक पैंथर्स

नोएडा, 30 नवंबर (वार्ता) जयपुर पिंक पैंथर्स ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में शनिवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 86वें मैच में तेलुगू टाइटंस को 41-28 से हराते हुए अंक तालिका में पांचवां स्थान हासिल कर लिया है। जयपुर की यह 15 मैचों में आठवीं जीत है जबकि टाइटंस को 15 मैचों में छठी हार मिली है।

जयपुर की जीत में नीरज नरवाल (12), अर्जुन देसवाल (11) की अहम भूमिका रही। टाइटंस को विजय मलिक के 17 अंक के बावजूद हार मिली। इसका कारण यह रहा कि वह तीन बार आलआउट हुई और उसका डिफेंस 12 के मुकाबले सिर्फ सात अंक ले सका। शुरुआती 10 मिनट में दोनों टीमों का स्कोर 7-7 था। टाइटंस ने शानदार आगाज करते हुए चौथे मिनट में ही 5-1 की बढ़त बना ली लेकिन जयपुर ने नीरज के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत वापसी की राह पकड़ते हुए जल्द ही स्कोर 4-6 कर दिया। इसके बाद जयपुर ने लगातार तीन अंक लेते हुए न सिर्फ स्कोर 7-7 किया बल्कि टाइटंस को आलआउट की ओर भी धकेल दिया।

ब्रेक के बाद विजय ने बोनस लिया और फिर अर्जुन को सुपर टैकल कर टाइटंस को 10-7 से आगे कर दिया। इसके बाद टाइटंस ने दो के मुकाबले पांच अंक हासिल करते हुए छह अंक की बढ़त बना ली। अर्जुन ने हालांकि कृष्ण को आउट कर टाइटंस को फिर सुपर टैकल सिचुएशन में डाला और फिर शंकर को आउट कर उसे आलआउट की ओर धकेल दिया। जयपुर ने इसके बाद पहला आलआउट लेते हुए 15-17 स्कोर के साथ वापसी का बिगुल बजा दिया। इसके बाद अर्जुन की बदौलत जयपुर ने स्कोर 18-18 कर लिया। हाफटाइम के बाद अर्जुन ने अंकित और आशीष ने सुरजीत को आउट कर जयपुर को दो अंक की बढ़त दिला। अब टाइटंस के लिए सुपर टैकल आन था।

मंजीत ने एक पल के लिए आलआउट टाला लेकिन टाइटंस अधिक देर तक टिक नहीं सके। जयपुर को अब 26-25 की लीड मिल चुकी थी। इस बीच अर्जुन ने सुपर-10 पूरा किया। ब्रेक के बाद नीरज ने कृष्ण और अजीत का शिकार कर स्कोर 30-26 कर दिया। इसके बाद उसने 33-27 स्कोर पर टाइटंस को फिर सुपर टैकल सिचुएशन में डाला। नीरज ने फिर एक ही रेड में कृष्ण, सागर और अंकित को आउट कर टाइटंस को आलआउट कर जयपुर को 38-27 की बढ़त दिलाकर अपनी टीम की जीत पक्की कर दी। इसके बाद लकी ने विजय का शिकार कर टाइटंस के वापसी के रास्ते बंद कर दिए। फिर अर्जुन ने आशीष को टैकल कर अपनी टीम की जीत पर मुहर लगा दी।

राम

वार्ता

More News
साई सुदर्शन ने स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई

साई सुदर्शन ने स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई

10 Dec 2024 | 10:01 PM

नयी दिल्ली 10 दिसंबर (वार्ता) तमिलनाडु और गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज बी साई सुदर्शन ने लंदन में स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई है।

see more..
आईसीसी ने पुणे डेविल्स के पूर्व सहायक कोच पर लगाया छह साल का प्रतिबंध

आईसीसी ने पुणे डेविल्स के पूर्व सहायक कोच पर लगाया छह साल का प्रतिबंध

10 Dec 2024 | 9:58 PM

दुबई 10 दिसंबर (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अबू धाबी टी-10 लीग में पुणे डेविल्स के पूर्व सहायक कोच सनी ढिल्लों को मैच फिक्सिंग और भ्रष्टाचार का दोषी पाये जाने पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों में छह वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया है।

see more..
मोदी ने 10वें एशिया प्रशांत बधिर खेलों में 55 पदक जीतने वाले भारतीय दल को दी बधाई

मोदी ने 10वें एशिया प्रशांत बधिर खेलों में 55 पदक जीतने वाले भारतीय दल को दी बधाई

10 Dec 2024 | 9:55 PM

नयी दिल्ली 10 दिसंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को 10वें एशिया प्रशांत बधिर खेल 2024 में ऐतिहासिक प्रदर्शन करने वाले भारतीय दल को बधाई दी।

see more..
image