Monday, Feb 17 2025 | Time 06:41 Hrs(IST)
image
बिजनेस


जे एस डब्ल्यू करेगी ओ 2 पवार के 4696 मेगावाट प्लेटफार्म का अधिग्रहण

जे एस डब्ल्यू करेगी ओ 2 पवार के 4696 मेगावाट प्लेटफार्म का अधिग्रहण

नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (वार्ता) जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि उसकी इकाई जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी लिमिटेड (जेएसडब्ल्यू नियो) ओ2 पावर पूलिंग पीटीई लिमिटेड (ओ2 पावर) से 12,468 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर 4,696 मेगावाट अक्षय ऊर्जा प्लेटफॉर्म का अधिग्रहण करेगी।

कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस सौदे में ओ2 पावर मिडको होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड और ओ2 एनर्जी एसजी पीटीई लिमिटेड का अधिग्रहण शामिल है और यह भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की मंजूरी और इस सौदे के लिए अन्य प्रथागत मंजूरी मानक के अधीन है।

बयान के मुताबिक, जेएसडब्ल्यू एनर्जी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी (जेएसडब्ल्यू नियो) ने ईक्यूटी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड टेमासेक द्वारा संयुक्त रूप से स्थापित प्लेटफॉर्म ओ2 पावर से 4,696 मेगावाट अक्षय ऊर्जा (आरई) प्लेटफॉर्म का अधिग्रहण O2 पावर एक अक्षय ऊर्जा प्लेटफॉर्म है जिसकी क्षमता 4,696 मेगावाट है - जिसमें से 2,259 मेगावाट जून 2025 तक चालू हो जाएगा, 1,463 मेगावाट वर्तमान में निर्माणाधीन है, और 974 मेगावाट पाइपलाइन में हैं। सभी को जून 2027 तक चालू करने की योजना है।

इस प्लेटफॉर्म का मिश्रित औसत टैरिफ 3.37 रुपये प्रति किलोवाट घंटा है और इसका शेष जीवन 23 वर्ष है। यह क्षमता देश के सात राज्यों में फैली हुई है। इस अधिग्रहण से कंपनी की लॉक-इन उत्पादन क्षमता 23 प्रतिशत बढ़कर 20,012 मेगावाट से 24,708 मेगावाट हो जाएगी।

जेएसडब्ल्यू एनर्जी के संयुक्त प्रबंध निदेशक और सीईओ शरद महेंद्र ने बयान में कहा, "यह ऐतिहासिक अधिग्रहण भारत के ऊर्जा क्षेत्र में एक अग्रणी खिलाड़ी के रूप में हमारी स्थिति को मजबूत करता है।"

जेएसडब्ल्यू एनर्जी के निदेशक (वित्त) और सीएफओ प्रीतेश विनय ने बयान में कहा, "ओ2 पावर के नवीकरणीय ऊर्जा प्लेटफॉर्म का अधिग्रहण जेएसडब्ल्यू एनर्जी के शेयरधारकों के लिए काफी मूल्य वर्धक है।"

शेखर

वार्ता

More News
नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा आर्थिक संबंध मजबूत करने की दिशा में अहम कदम

नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा आर्थिक संबंध मजबूत करने की दिशा में अहम कदम

16 Feb 2025 | 9:54 PM

नई दिल्ली 16 फरवरी (वार्ता) वाणिज्य एवं उद्योग संगठन फिक्की ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल ही में संपन्न अमेरिका यात्रा को भारत-अमेरिका आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

see more..
टेक्सटाइल निर्यात 2030 तक नौ लाख करोड़ रु. तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा मोदी ने

टेक्सटाइल निर्यात 2030 तक नौ लाख करोड़ रु. तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा मोदी ने

16 Feb 2025 | 7:17 PM

नयी दिल्ली,16 फरवरी (वार्ता) प्रघानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की प्रगति में टेक्सटाइल उद्याेग की भूमिका के महत्व को रेखांकित करते हुए रविवार को इस उद्योग के सामने टेक्सटाइल निर्यात 2030 तक तीन गुना करके नौ लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा और उम्मीद जतायी की यह लक्ष्य उससे पहले हासिल कर लिया जाएगा।

see more..
विदेशी मुद्रा भंडार 7.7 अरब डॉलर के इजाफे के साथ 638.3 अरब डॉलर पर

विदेशी मुद्रा भंडार 7.7 अरब डॉलर के इजाफे के साथ 638.3 अरब डॉलर पर

16 Feb 2025 | 12:23 PM

मुंबई 16 फरवरी (वार्ता) विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति एवं स्वर्ण में बढ़ोतरी होने से 07 फरवरी को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार तीसरे सप्ताह चढ़ता हुआ 7.7 अरब डॉलर की बढ़ोतरी लेकर 638.3 अरब डॉलर हो गया।

see more..
image