Wednesday, Feb 12 2025 | Time 19:25 Hrs(IST)
image
भारत


केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर दिल्ली के जाट समुदाय को धोखा देने का लगाया आरोप

केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर दिल्ली के जाट समुदाय को  धोखा देने का लगाया आरोप

नयी दिल्ली  09 जनवरी (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर दिल्ली के जाट समुदाय के साथ धोखा देने का आरोप लगते हुए कहा कि कई बार वादों के बावजूद जाट समुदाय को केंद्र की ओबीसी सूची में नहीं डाला गया जिससे उन्हें शिक्षा और नौकरियों में लाभ नहीं मिल रहा है।

श्री केजरीवाल ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली के जाट समुदाय दिल्ली के अंदर ओबीसी के अंतर्गत आते हैं लेकिन केंद्र की सूची में वह ओबीसी में नहीं आते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तरफ़ से कई मौकों पर दिल्ली के जाट समुदाय को केंद्र की ओबीसी सूची में डालने का वादा किया लेकिन अब तक उसे पूरा नहीं किया गया। सरकार ने 10 साल से जाट समाज को ओबीसी आरक्षण के नाम पर धोखा किया ।

उन्होंने कहा कि केंद्र की ओबीसी सूची में न होने से दिल्ली के जाट समाज के हजारों बच्चों को दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के समय आरक्षण नहीं मिलता है जबकि राजस्थान से आने वाले जाट समुदाय को ओबीसी का आरक्षण मिलता है।

श्री केजरीवाल ने कहा कि उन्हें इस मामले में कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर दिल्ली के जाट समुदाय को ओबीसी में डालने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि यहाँ के जाट समुदाय को केंद्र की ओबीसी सूची में डालने के जो भी संघर्ष करना होगा करेंगे।

आजाद , सोनिया

वार्ता

More News
बेटी की हत्या की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को नहीं मिल विदेश जाने की इजाजत

बेटी की हत्या की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी को नहीं मिल विदेश जाने की इजाजत

12 Feb 2025 | 7:10 PM

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या की आरोपी पूर्व मीडिया एक्जीक्यूटिव इंद्राणी मुखर्जी की विदेश (स्पेन) जाने की अनुमति के लिए दायर याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी कि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि वह (मुखर्जी) वहां से वापस आएंगी।

see more..
सचदेवा ने 1984 सिख दंगा मामले में अदालत के फैसले का किया स्वागत

सचदेवा ने 1984 सिख दंगा मामले में अदालत के फैसले का किया स्वागत

12 Feb 2025 | 6:05 PM

नयी दिल्ली 12 फरवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने 1984 के सिख दंगों के मामले में यहां की राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले का बुधवार को स्वागत किया और कहा कि कांग्रेस नेता सज्जन कुमार और अन्य लोगों को नरसंहार का दोषी करार दिए जाने से राष्ट्रीय राजधानी ही नहीं, बल्कि देशभर में सिखों के साथ सभी न्याय प्रिय नागरिकों के चेहरे पर संतोष और हर्ष का भाव स्पष्ट तौर पर देखने को मिल रहा है।

see more..
अडानी के लिए सीमा नियमों का उल्लंघन कर रही सरकार  कांग्रेस

अडानी के लिए सीमा नियमों का उल्लंघन कर रही सरकार कांग्रेस

12 Feb 2025 | 6:01 PM

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (वार्ता) कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार अपने चहेते उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए भारत-पाकिस्तान सीमा के नजदीक ऊर्जा परियोजना का काम देकर देश की सुरक्षा को खतरे में डाल रही है।

see more..
image