Wednesday, Feb 12 2025 | Time 20:45 Hrs(IST)
image
भारत


केजरीवाल सरकार ने गरीबों के हक पर डाला डाका : भाजपा

केजरीवाल सरकार ने गरीबों के हक पर डाला डाका : भाजपा

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी (आप) और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गरीबों के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया और कहा है कि शीशमहल बनाने में व्यस्त रही केजरीवाल सरकार ने गरीबों के हक पर डाका डाला तथा पैसा जमा करवाने के बाद भी आप सरकार ने झुग्गी बस्ती में उन्हें फ्लैट मुहैया नहीं कराया।

नयी दिल्ली विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने सोमवार को पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में केजरीवाल सरकार की असफलताओं और गरीबों के साथ किए गए विश्वासघात को उजागर किया। उन्होंने बताया कि 2013 में दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) ने गरीब परिवारों से स्थायी घर देने का वादा कर लाखों रुपये जमा करा लिये, लेकिन उन्हें घर मुहैया नहीं करायी। झुग्गी बस्ती में रहने वालों में से किसी ने 70,000 रुपये, तो किसी ने 1,00,000 रुपये जमा किये और कई लोगों ने तो 1,50,000 रुपये तक जमा किए, लेकिन 12 साल बीत जाने के बाद भी इन परिवारों को घर नहीं मिले।

उन्होंने कहा कि शीला दीक्षित सरकार के दौरान झुग्गीवासियों के लिए घर बनाने की योजना शुरू की गई थी और इसको लेकर बापरौला और सावदा घेवड़ा जैसे इलाकों में घर बनाए गए थे, लेकिन जब श्री केजरीवाल सत्ता में आए, तो इन घरों को आवंटित करने की प्रक्रिया को रोक दिया गया। गरीबों को उनका हक देने की बजाय केजरीवाल सरकार ने उनकी मेहनत की कमाई को अपने पास जमा करवा लिया।

भाजपा के पूर्व सांसद ने कहा कि दिल्ली में 8,000 से अधिक मकान पूरी तरह से बनकर तैयार हैं और केवल आवंटन के इंतजार में हैं, लेकिन आप सरकार इन गरीबों का घर नहीं दे रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि श्री केजरीवाल ने गरीबों को घर मुहैया कराने की बजाय अपने लिए पांच-पांच बंगले तोड़कर शीशमहल बनवा लिया। यह गरीबों के साथ सबसे बड़ा धोखा है।

उन्होंने कहा कि बीते एक साल में आम आप और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने मिलकर सिल्वर ओक पार्क, रमेश नगर और करोल बाग जैसे इलाकों में सैकड़ों झुग्गियां तोड़ दीं। गरीब परिवारों ने कई बार गुहार लगाई, लेकिन उनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं किया गया।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री आवास योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि इस योजना के तहत देश भर में करोड़ों गरीब परिवारों को घर मिले। हाल ही में श्री मोदी ने यहां के अशोक विहार में 1,675 मकानों का आवंटन किया, जो उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इसके विपरीत श्री केजरीवाल सरकार 12 साल बाद भी गरीबों के घरों का आवंटन करने में विफल रही।

इस दौरान उन्होंने झुग्गी बस्ती के कुछ ऐसे लोगों को मीडिया के समक्ष उपस्थित किया, जिन्होंने घर के लिए पैसे जमा कर दिये हैं, लेकिन उन्हें अब तक घर नहीं मिला है।

श्री वर्मा ने झुग्गियों में रहने वाले कई पीड़ितों को भी पेश किया, जिन्होंने अपनी आपबीती सुनाई। पीड़ितों ने कहा कि उन्होंन 2013 में घर के नाम पर बड़ी रकम दी, लेकिन आज तक न तो घर मिला और न ही कोई आश्वासन।

संतोष अशोक, उप्रेती

वार्ता

More News
पैक्स भी जल्द ही कर सकेंगी एयरलाइंस टिकटों की बिक्री

पैक्स भी जल्द ही कर सकेंगी एयरलाइंस टिकटों की बिक्री

12 Feb 2025 | 7:56 PM

नयी दिल्ली,12 फरवरी (वार्ता) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि देश में रेलवे टिकटों की बुकिंग का काम कर रही प्राथमिक कृषि रिण समिति अब जल्द ही एयरलाइंस टिकटों की बिक्री भी करेंगी।

see more..
सज्जन कुमार के दोषी सिद्ध होने पर प्रसन्नता व्यक्त की सिरसा ने

सज्जन कुमार के दोषी सिद्ध होने पर प्रसन्नता व्यक्त की सिरसा ने

12 Feb 2025 | 7:51 PM

नयी दिल्ली,12 फरवरी (वार्ता) दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के पूर्व अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सचिव एवं दिल्ली में नवनिर्वाचित विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों के एक मामले में पूर्व सांसद सज्जन कुमार को 41 साल बाद दोषी ठहराने पर बुधवार को संतोष और प्रसन्नता व्यक्त की ।

see more..
यूएनआई में निवेश के प्रस्ताव पर एनसीएलटी की मुहर, प्रतिष्ठित समाचार एजेंसी का होगा कायाकल्प

यूएनआई में निवेश के प्रस्ताव पर एनसीएलटी की मुहर, प्रतिष्ठित समाचार एजेंसी का होगा कायाकल्प

12 Feb 2025 | 7:44 PM

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (वार्ता) राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (यूएनआई) की ऋण समाधान योजना को बुधवार को मंजूरी दे दी और इसके साथ ही देश की सबसे पुरानी एवं विश्वसनीय समाचार एजेंसियों में से एक यूएनआई वर्षों तक गंभीर वित्तीय संकट से जूझने के बाद अब अपना कायाकल्प करने जा रही है।

see more..
संत शिरोमणि रविदास की 648वीं जयंती पर भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा का पुष्पांजलि कार्यक्रम

संत शिरोमणि रविदास की 648वीं जयंती पर भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा का पुष्पांजलि कार्यक्रम

12 Feb 2025 | 7:31 PM

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से प्रदेश कार्यालय में बुधवार को संत शिरोमणि रविदास की 648वीं जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजित किया गया।

see more..
मोदी और मैक्रों ने की रक्षा,असैन्य परमाणु उर्जा क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा

मोदी और मैक्रों ने की रक्षा,असैन्य परमाणु उर्जा क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा

12 Feb 2025 | 7:29 PM

मार्सिले ( फ्रांस), 12 फरवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बुधवार को रक्षा, असैन्य परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष के रणनीतिक क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा की तथा प्रौद्योगिकी एवं नवान्वेषण के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने का संकल्प लिया।

see more..
image