Friday, Nov 7 2025 | Time 23:28 Hrs(IST)
भारत


जाटों को केंद्रीय ओबीसी सूची में डालने का प्रस्ताव वि स में कभी नहीं रखा केजरीवाल ने: प्रवेश वर्मा

जाटों को केंद्रीय ओबीसी सूची में डालने का प्रस्ताव वि स में कभी नहीं रखा केजरीवाल ने: प्रवेश वर्मा

नयी दिल्ली 09 जनवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार ए‌वं पूर्व सांसद प्रवेश साहेब सिंह वर्मा ने जाट समुदाय के लोगों को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की सूची में शामिल किये जाने के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर गुरुवार को हमला बोला और कहा कि दिल्ली की आप सरकार ने जाटों को ओबीसी की केंद्रीय सूची में डालने के लिये पिछले एक दशक में एक बार विधान सभा में कोई प्रस्ताव नहीं पारित कराया।

श्री वर्मा ने यहां भाजपा के दिल्ली प्रदेश मुख्यालय पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि किसी भी जाति को ओबीसी की केंद्रीय सूची में शामिल करने का प्रस्ताव राज्य सरकार द्वारा विधान सभा में पारित करा कर भेजना पड़ता है, ओबीसी आयोग उस पर सुनवायी करके अपनी सिफारिश करता है।

नयी दिल्ली विधान सभा क्षेत्र से आप के मुखिया श्री केजरीवाल के विरुद्ध भाजपा के घोषित प्रत्याशी श्री वर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री केजवरीवाल से उनके सहयोगी गहलोत ने दो बार जाटों को ओबीसी सूची में शामिल करने का प्रस्ताव परित करवाने के लिये आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि श्री केजरीवाल को विधान सभा के विशेष अधिवेशनों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दिल्ली के उप राज्यपाल के विरुद्ध निंदनीय शब्दों के इस्तेमाल के अलावा कुछ नहीं करना था।

श्री वर्मा ने कहा कि यह मोदी सरकार ही है, जिसने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया और दिल्ली देहात में विकास के बुनियादी काम किये। उन्होंने कहा कि बाहरी दिल्ली में विभिन्न राज्य मार्गों के विकास से दिल्ली के गावों का सम्पर्क बढ़ा है और उनकी जमीनों के दाम बढ़े और उनका लाभ उन्हें मिल रहा है।

उन्होंने दावा किया कि भाजपा बाहरी दिल्ली की 28 की 28 सीटें जीत रही और दिल्ली में अगली सरकार भाजपा की बनेगी। उन्होंने कहा कि अब जब श्री केजरीवाल की सियासी जमीन खिसक गयी है और हार का डर सता रहा है, जो उन्हें जाटों की याद आ रही है।

श्री वर्मा ने श्री केजरीवाल पर जाट समुदाय और दिल्ली की गांव-देहात की अनदेखी करने का आरोप लगाया और कहा कि जाट समुदाय के लोग हों, गुर्जर समुदाय के लोग हों राजपूत समुदाय के लोग हों या दिल्ली के गांव-देहात के हर वर्ग के लोग हों, आम आदमी पार्टी (आप) से सभी नाराज हैं और उसके नेताओं को अपने क्षेत्र में घुसने नहीं दे रहे हैं।

उन्होंने बताया दिल्ली बाहरी क्षेत्र में 28 विधानसभा सीटें हैं, जिन पर जाट, गुर्जर और राजपूत समुदाय के मतदाता अधिक

हैं और इन क्षेत्रों के मतदाताओं ने एकमत होकर भाजपा को वोट देने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों इन विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने बैठक की और आप को सत्ता से उखाड़ फेंकने का फैसला लिया।

उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत किसानों की आर्थिक मदद करती है, लेकिन श्री केजरीवाल से इतना भी नहीं हुआ कि वह सूची बनाकर केंद्र सरकार को भेजे, ताकि सभी किसानों को सालाना 6000 रुपये की राशि मिले। उन्होंने कहा, “ यह वही केजरीवाल हैं, जिनको मैंने कई बार पत्र लिखा कि मेरे पिताजी डॉक्टर साहिब सिंह वर्मा की समाधि स्थल दिल्ली सरकार की जमीन पर है, आप वहां उनकी समाधि का निर्माण करवा दीजिये, लेकिन उन्होंने आज तक मेरे पत्र का जवाब भी नहीं दिया। ”

उन्होंने कहा कि गांव-देहात के लोगों के जमीन का भाव बढ़ाने की बात हो या पोचनपुर में 26000 करोड़ रुपये की लागत से बने नेशनल कन्वेंशन सेंटर की, जो एशिया का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर है, यह काम केंद्र सरकार ने किया।

श्री वर्मा ने कहा, “ मैं जब सांसद था, तो प्रधानमंत्री से कहा कि हमारे यहां पर देहात में कोई अस्पताल नहीं है, तो उन्होंने मेरे आग्रह को स्वीकार करके 100 करोड़ रुपये राशि आवंटित की, जिसके कारण नजफगढ़ में अस्पताल बना। ”

उन्होंने कहा, “ किसी भी जाति को ओबीसी समूह में शामिल करने के लिये राज्य सरकार की ओर से प्रस्ताव भेजना पड़ता है, लेकिन आप सरकार ने पिछले 11 वर्ष में इस संबंध में कोई प्रस्ताव केंद्र के पास नहीं भेजा, अब चुनाव में हार का डर सताने लगा, तो उन्हें जाट आरक्षण का मुद्दा उछाल दिया। ”

संतोष.मनोहर.श्रवण

वार्ता

More News

चार नयी वंदे भारत शहरों की दूरियां करेंगी कम

07 Nov 2025 | 9:26 PM

नयी दिल्ली 07 नवंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से आभासी माध्यम से चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। .

see more..

दिल्ली सरकार ने प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए सरकारी कार्यालयों के समय में किया बदलाव

07 Nov 2025 | 9:25 PM

नयी दिल्ली, 7 नवंबर (वार्ता) दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के मद्देनजर सरकारी कार्यालयों के समय में बदलाव करने का निर्णय लिया है जो पंद्रह नवंबर से प्रभावी होगा।.

see more..

बिहार चुनाव के पहले चरण में पुनर्मतदान की अनुशंसा नहीं

07 Nov 2025 | 8:37 PM

नयी दिल्ली, 07 नवंबर (वार्ता) चुनाव आयोग ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद किसी भी सीट पर पुनर्मतदान की अनुशंसा नहीं की है। यह जानकारी चुनाव आयोग द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गयी।.

see more..

तकनीकी समस्या के कारण दिल्ली-उत्तर भारत के कई अन्य हवाई अड्डों पर उड़ानों में देरी, यात्री परेशान

07 Nov 2025 | 8:36 PM

नयी दिल्ली, 07 नवंबर (वार्ता) स्वचालित संदेश स्विचिंग सिस्टम (एएमएसएस) में तकनीकी खराबी आने के कारण राजधानी के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) और उत्तर भारत के कई अन्य स्थानों पर उड़ानों में देरी हो रही है। एएमएसएस एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) डेटा का समर्थन करता है। .

see more..

फिल्म '120 बहादुर' से एक बार फिर सुखियों में आया रेजांग ला स्मारक

07 Nov 2025 | 8:31 PM

नयी दिल्ली 07 नवम्बर (वार्ता) भारत और चीन के बीच 1962 के युद्ध में भारतीय सेना के रणबांकुरों के शौर्य की प्रतीक रेजांग ला की लड़ाई पर आधारित फिल्म ' 120 बहादुर' से लद्दाख के चुशुल में स्थित रेजांग ला युद्ध स्मारक एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। फरहान अख्तर की रेजांग ला की लड़ाई पर आधारित फिल्म '120 बहादुर' का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज़ होने के साथ ही एक बार फिर यह स्मारकचर्चा में है। स्मारक पर शहीदों के सम्मान में प्रसिद्ध कवि थॉमस बैबिंगटन मैकाले की कविता 'होराटियस' की पंक्ति " और मनुष्य की मृत्यु कैसे बेहतर हो सकती है, अपने पूर्वजों की राख से, और देवताओं के मंदिर.

see more..