भारतPosted at: Oct 8 2024 3:12PM कश्मीर में भी केजरीवाल की क्रांति पहुंची : आतिशी
नयी दिल्ली, 08 अक्टूबर (वार्ता) दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने जम्मू कश्मीर के डोडा में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जीतने पर कहा कि जम्मू कश्मीर में भी अरविंद केजरीवाल की क्रांति पहुंच गई।
सुश्री आतिशी ने एक्स पर आज कहा 'डोडा विधानसभा में जीत के साथ जम्मू कश्मीर में भी अरविंद केजरीवाल की क्रांति पहुंच गई।' उन्होंने कहा कि इस शानदार जीत के लिए मेहराज मलिक को बधाई।
उल्लेखनीय है कि डोडा से आप के उम्मीदवार मेहराज मलिक को 22944 वोट मिले जबकि भाजपा के गजय सिंह राना को 18174 मत मिले।
आजाद.साहू
वार्ता