Wednesday, Jan 15 2025 | Time 10:35 Hrs(IST)
image
भारत


खंडेलवाल ने की सुब्रमण्यन की निंदा

खंडेलवाल ने की सुब्रमण्यन की निंदा

नयी दिल्ली 10 जनवरी (वार्ता) कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री एवं चांदनी चौक से सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने एलएंडटी के चेयरमैन एस एन सुब्रमण्यन के 90 घंटे के वर्क वीक (एक सप्ताह के दौरान काम का समय) वाले बयान की निंदा की है और कहा कि यह पूरी तरह से अव्यवहारिक और मानव गरिमा तथा काम-काज के संतुलन की अवहेलना कहता है।

श्री खंडेलवाल ने कहा कि ऐसे बयान आधुनिक युग में मानसिक स्वास्थ्य और कर्मचारियों के कल्याण के महत्व की समझ की कमी को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा, 'हम एक ऐसी संस्कृति की ओर नहीं लौट सकते जो कर्मचारियों को केवल मशीनों की तरह देखती हो। हर व्यक्ति चाहे वह कॉरपोरेट सेक्टर में हो या स्व-रोजगार से जुड़ा हो, एक ऐसा संतुलित जीवन जीने का हकदार है, जहां व्यक्तिगत और पेशेवर आकांक्षाएं साथ-साथ पूरी हो सकें।'

इस संदर्भ में उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के उन विचारों का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य की चुनौतियों और एक स्वस्थ कार्य वातावरण की आवश्यकता पर जोर दिया था। उन्होंने ऐसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बोलने के लिए दीपिका पादुकोण की साहस की सराहना की और कहा कि प्रभावशाली व्यक्तियों को प्रगतिशील कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए अपने मंचों का उपयोग करना चाहिए।

श्री खंडेलवाल ने कहा, 'भारतीय व्यवसाय, चाहे वह बड़े कॉरपोरेट हो या सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) अपने कर्मचारियों की समर्पण भावना पर आधारित होते हैं। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत वाले घंटों को बढ़ावा देना केवल उत्पादकता को कम करेगा, तनाव को बढ़ाएगा और समग्र अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाएगा।'

संतोष , जांगिड़

वार्ता

More News
भाजपा ने आप के खिलाफ कार्रवाई को लेकर चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन

भाजपा ने आप के खिलाफ कार्रवाई को लेकर चुनाव आयोग को सौंपा ज्ञापन

14 Jan 2025 | 11:55 PM

नयी दिल्ली, 14 जनवरी ((वाली) भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं आम आदमी पार्टी पर धार्मिक उन्माद फैलाने, पूर्वांचल के गरीब तथा श्रमिक वर्ग के लोगों का वोट कटवाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

see more..
कांग्रेस ने जारी की दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी सूची

कांग्रेस ने जारी की दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी सूची

14 Jan 2025 | 11:53 PM

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (वार्ता) कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों की चौथी सूची आज जारी कर दी। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन उम्मीदवारों के नाम का चयन किया है।

see more..
बिकाऊ दिल्ली वाले नहीं, बल्कि केजरीवाल और आप के नेता हैंः तिवारी

बिकाऊ दिल्ली वाले नहीं, बल्कि केजरीवाल और आप के नेता हैंः तिवारी

14 Jan 2025 | 11:53 PM

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है और कहा है कि बिकाऊ दिल्ली वाले नहीं, बल्कि श्री केजरीवाल, उनके मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक हैं।

see more..
प्रसार भारती का स्तर नहीं गिरने देंगे : सीईओ

प्रसार भारती का स्तर नहीं गिरने देंगे : सीईओ

14 Jan 2025 | 11:49 PM

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (वार्ता) प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) गौरव द्विवेदी का कहना है कि वह बाज़ार में ओटीटी प्लेटफॉर्म सहित सभी मीडिया मंचों पर वाणिज्यिक अवसरों का लाभ उठाएंगे लेकिन ​​किसी भी कीमत पर अपना स्तर नहीं गिरने देंगे।

see more..
image