नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना के वाहन के खाई में गिरने से पांच जवानों की शहादत पर शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
श्री खरगे ने कहा,“जम्मू- कश्मीर के पुंछ जिले में एक वाहन दुर्घटना में सेना के पांच बहादुर जवानों की शहादत की भयानक खबर से बहुत दुखी हूं। हमारे बहादुर सैनिकों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना। हम राष्ट्र के प्रति उनके बलिदान और निस्वार्थ सेवा को सलाम करते हैं। हमारी संवेदनाएं घायलों के साथ हैं और उनके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करते हैं।”
श्रीमती वाड्रा ने कहा,“पुंछ, जम्मू-कश्मीर में सेना का वाहन खाई में गिरने से कई जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं। हम सब शहीद हुए जवानों और उनके परिवारों के सदैव ऋणी रहेंगे। भावभीनी श्रद्धांजलि।”
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में मंगलवार को ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान पांच सैनिक उस समय शहीद हो गये जब उनका वाहन वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया।
जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर पोस्ट किया, “पुंछ सेक्टर में सेना के एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से पांच सैनिक अपनी जान गंवा बैठे। बचाव अभियान जारी है और घायल कर्मियों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।”
अभिनव.संजय
वार्ता