Monday, Feb 17 2025 | Time 06:49 Hrs(IST)
image
बिजनेस


किआ की नयी कॉम्पेक्ट एसयूवी सिरॉस लाँच

किआ की नयी कॉम्पेक्ट एसयूवी सिरॉस लाँच

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (वार्ता) यात्री वाहन बनाने वाली कंपनी किआ इंडिया ने बहुप्रतीक्षित किआ सिरॉस लॉन्च करने की आज घोषणा की।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ ग्वांगगु ली ने यहां इस वाहन को लॉंच करते हुये कहा कि सिरॉस डिजाइन, टेक्‍नोलॉजी और स्पेस के मामले में नए मानक स्थापित करने वाली एक क्रांतिकारी एसयूवी है। रेइन्फोर्स्ड के1 प्लेटफॉर्म पर निर्मित, सिरॉस को शहरी ड्राइवरों और तकनीक-प्रेमी एडवेंचर पसंद लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें अत्याधुनिक प्रगति के साथ वर्सेटिलिटी का संयोजन मिलेगा। यह मॉडल सेगमेंट में पहली बार रियर स्लाइडिंग, रिक्लाइनिंग और हवादार सीटों के साथ-साथ कई अन्य बेजोड़ फीचर्स को पेश करता है। इसमें डुअल-पेन पैनोरमिक सनरूफ और 16-ऑटोनॉमस सेफ्टी फीचर्स के साथ लेवल 2 एडीएएस और 20 रोबस्ट हाई स्टैंडर्ड सेफ्टी पैकेज दिया गया है।

उन्होंने कहा कि सिरॉस का बाहरी हिस्सा किआ के ‘ऑपोजिट यूनाइटेड’ फिलॉसफी का प्रतीक है, जिसमें बोल्ड खूबसूरती का संयोजन कार की फंक्शनल वर्सेटिलिटी से किया जाता है। इसका आकर्षक डिज़ाइन ध्यान आकर्षित करता है, जिसे किआ की सिग्नेचर स्टारमैप एलईडी लाइटिंग द्वारा हाइलाइट किया गया है, यह एक दूरदर्शी और सॉफिस्टिकेटेड लुक प्रदान करता है। विशिष्ट किआ सिग्नेचर डिजिटल टाइगर फेस इसकी कमांडिंग रोड मौजूदगी को और बढ़ाता है, जबकि आर 17 इंच क्रिस्टल कट एलॉय के पहिये, स्‍ट्रीमलाइन डोर हैंडल, किया लोगो प्रोजेक्शन के साथ पडल लैंप और मसकुलर कंटूर्स इस एसयूवी के गतिशील और बेजोड़ आकर्षण को नई ऊंचाई पर ले जाते हैं।

शेखर

वार्ता

More News
नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा आर्थिक संबंध मजबूत करने की दिशा में अहम कदम

नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा आर्थिक संबंध मजबूत करने की दिशा में अहम कदम

16 Feb 2025 | 9:54 PM

नई दिल्ली 16 फरवरी (वार्ता) वाणिज्य एवं उद्योग संगठन फिक्की ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हाल ही में संपन्न अमेरिका यात्रा को भारत-अमेरिका आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

see more..
टेक्सटाइल निर्यात 2030 तक नौ लाख करोड़ रु. तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा मोदी ने

टेक्सटाइल निर्यात 2030 तक नौ लाख करोड़ रु. तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा मोदी ने

16 Feb 2025 | 7:17 PM

नयी दिल्ली,16 फरवरी (वार्ता) प्रघानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की प्रगति में टेक्सटाइल उद्याेग की भूमिका के महत्व को रेखांकित करते हुए रविवार को इस उद्योग के सामने टेक्सटाइल निर्यात 2030 तक तीन गुना करके नौ लाख करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा और उम्मीद जतायी की यह लक्ष्य उससे पहले हासिल कर लिया जाएगा।

see more..
विदेशी मुद्रा भंडार 7.7 अरब डॉलर के इजाफे के साथ 638.3 अरब डॉलर पर

विदेशी मुद्रा भंडार 7.7 अरब डॉलर के इजाफे के साथ 638.3 अरब डॉलर पर

16 Feb 2025 | 12:23 PM

मुंबई 16 फरवरी (वार्ता) विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति एवं स्वर्ण में बढ़ोतरी होने से 07 फरवरी को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार तीसरे सप्ताह चढ़ता हुआ 7.7 अरब डॉलर की बढ़ोतरी लेकर 638.3 अरब डॉलर हो गया।

see more..
image