बिजनेसPosted at: Dec 24 2024 3:37PM किडज़ानिया इंडिया का विंटर वंडरलैंड

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (वार्ता) खुशियों भरा सर्दियों और छुट्टियों का मौसम आ चुका है ऐसे में क्रिसमस के रोमांच भरे अनुभव के लिए किडज़ानिया दिल्ली एनसीआर में विंटर वंडरलैंड शुरू हो गया है जो 12 जनवरी तक चलेगा।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इसमें क्रिसमस की खूबसूरती के संग साइंटिफिक ऐक्स्प्लोरेशन, रचनात्मकता और मौज-मस्ती भरी गतिविधियों का संगम देखने को मिलेगा और बच्चे इसमें बहुत कुछ सीख सकते हैं।
उसने कहा किइस साल का विंटर वंडरलैंड महज़ जश्न से कहीं ज्यादा है। यह एक ऐसा अनुभव है जो परिवारों और बच्चों के लिए एकसमान रूप से जिज्ञासा जगाने, रचनात्मकता को प्रेरित करने और ऐसी यादों का वादा करता है जिन्हें वे वर्षों तक दिल में संजोये रखेंगे।
विंटर वंडरलैंड में मौजूद है स्नोई वंडर्स लैब जहां विज्ञान और हॉलीडे मैजिक आपस में मिलते हैं। आगंतुक विविध दिलचस्प प्रयोगों में भाग ले सकते हैं जैसे इंस्टेंट स्नो मेकिंग, प्रेरक इरप्टिंग स्नो फेनोमेनन और मंत्रमुग्ध कर देने वाला मैल्टिंग ऐक्समस ट्री का प्रदर्शन। इन गतिविधियों को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि ये अनूठे ढंग से जिज्ञासा जगाती हैं और उत्सव की भावना को सजीव कर देती हैं। जिन्हें क्राफ्टिंग पसंद है उनके लिए कूल विंटर वर्कज़ॉप्स वैज्ञानिक थीम वाले डी.आई.वाई. प्रोजेक्ट प्रस्तुत करते हैं।
उसने कहा कि कोई भी जश्न गेम के बगैर पूरा नहीं होता और विंटर वंडरलैंड में ऐसे अनेक गेम मिलेंगे। मेन स्क्वेयर में बच्चे पिन द स्नोमैन पर हाथ आज़मा सकते हैं जहां नॉकिंग डाउन स्नोमैन थीम वाले ग्लासेस रोमांचक वाउचर हासिल करने का मौका देते हैं। जो आगंतुक फ्रॉस्टी चैलेंज की तलाश में हैं उन्हें स्नोमैन गोल्फ आमंत्रित करता है कि वे स्नोमैन के मुंह पर निशाना लगाएं और सबसे कम शॉट्स लगाकर ईनाम जीतें।
शेखर
वार्ता