खेलPosted at: Jan 1 2025 6:31PM लखनऊ सिटी ने और अलीगंज वॉरियर क्लब ने जीते अपने मुकाबले
लखनऊ 01 दिसंबर (वार्ता) सातवें हेमवती नंदन बहुगुणा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गये मैचों में लखनऊ सिटी ने एल डी ए अलीगंज को और अलीगंज वॉरियर क्लब ने मिलानी क्लब को हराया।
आज यहां चौक स्टेडियम में खेले गये पहले मैच में लखनऊ सिटी ने एल डी ए अलीगंज को 1–0 से हराया।
लखनऊ सिटी कि ओर अमन ने 13वें मिनट में गोल किया।
वहीं दिन के दूसरे मैच में अलीगंज वॉरियर क्लब ने मिलानी क्लब को 4–2 से हराया। अलीगंज ग्वालियर की ओर से मोहम्मद तुफैल 17वें,31वें मिनट में, प्रियांशु ने 39वें मिनट, यश रावत ने 44वें मिनट में गोल किए। मिलनी क्लब की ओर से अबुजर नें 20वें मिनट और राजेंद्र ने 28वें मिनट में गोल किया।
टूर्नामेंट में गुरुवार को पहला मैच आर ए ब्वॉयज क्लब और अलीगंज स्पोटिंग क्लब के मध्य होगा। दूसरा मैच अलीगंज वॉरियर क्लब और मिलानी क्लब के बीच होगा।
राम
वार्ता