Thursday, Mar 27 2025 | Time 18:46 Hrs(IST)
खेल


लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने आईपीएल के लिए कसी कमर

लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने आईपीएल के लिए कसी कमर

लखनऊ, 16 फरवरी (वार्ता) ऋषभ पंत के नेतृत्व में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के लिये कमर कस ली है।

पिछले दो वर्षों की तरह, एलएसजी यहां अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में सात घरेलू मैच खेलेगा। जिनमें मुंबई इंडियंस (एमआई), चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ तीन हाई-वोल्टेज मुकाबले स्थानीय खेल प्रेमियों को देखने को मिलेंगे।

एलएसजी एक अप्रैल को लखनऊ में पंजाब किंग्स का सामना करेगा जबकि चार अप्रैल को मुंबई, 12 अप्रैल को गुजरात टाइटंस,14 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स,22 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल,नौ मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और 18 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ऋषभ पंत की टीम भिड़ेगी।

आईपीएल 2024 की मेगा नीलामी में, लखनऊ सुपर जाइंट्स ने ऋषभ पंत को रिकॉर्ड तोड़ 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। पिछले माह टीम के मालिक डॉ संजीव गोयनका ने उन्हें टीम का कप्तान नियुक्त किया था। ऋषभ पंत के अलावा टीम में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श, दक्षिण अफ्रीकी स्टार एडेन मार्करम, डेविड मिलर के साथ आकाश दीप, आवेश खान, अब्दुल समद जैसे कई बेहतरीन खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है।

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान एलएसजी का मार्गदर्शन कर रहे हैं। पिछली चार से सात फरवरी तक एकाना स्टेडियम में आयोजित प्रशिक्षण शिविर के दौरान, जहीर ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन का बारीकी से विश्लेषण किया और महत्वपूर्ण तकनीकी जानकारी प्रदान की। मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने सहायक कोच विजय दहिया व लांस क्लूजनर के साथ मिलकर खिलाड़ियों की बल्लेबाजी और गेंदबाजी तकनीक को निखारने में अहम भूमिका निभाई।

एलएसजी की पूरी टीम इस प्रकार है: ऋषभ पंत (कप्तान), मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन, शमर जोसेफ, आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आवेश खान, आकाश दीप, आर्यन जुयाल, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, अर्शीन कुलकर्णी, राजवर्धन हंगरगेकर, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, आकाश सिंह, दिग्वेश सिंह, एम सिद्धार्थ, प्रिंस यादव।

प्रदीप

वार्ता

More News
जोशना, अनाहत स्क्वैश इंडियन ओपन 2025 के सेमीफाइनल में

जोशना, अनाहत स्क्वैश इंडियन ओपन 2025 के सेमीफाइनल में

27 Mar 2025 | 6:39 PM

मुंबई, 27 मार्च (वार्ता) भारतीय दिग्गज खिलाड़ी जोशना चिनप्पा और अनाहत सिंह ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए स्क्वैश इंडियन ओपन 2025 के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है।

see more..
मियामी ओपन के सेमीफाइनल में एलेक्जेंड्रा एला भिड़ेंगी जेसिका पेगुला से

मियामी ओपन के सेमीफाइनल में एलेक्जेंड्रा एला भिड़ेंगी जेसिका पेगुला से

27 Mar 2025 | 6:32 PM

फ्लोरिडा, 27 मार्च (वार्ता) मियामी ओपन में महिला एकल के सेमीफाइनल में फिलीपींस की एलेक्जेंड्रा एला और अमेरिका की जेसिका पेगुला के बीच शुक्रवार को मुकाबला होगा।

see more..
रिजर्व बैंक और कस्टम की आसान जीत

रिजर्व बैंक और कस्टम की आसान जीत

27 Mar 2025 | 6:25 PM

नयी दिल्ली 27 मार्च (वार्ता) पंकज नेगी के दो शानदार गोलों की मदद से भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय को 5-2 से हरा कर डीएसए सांस्थानिक लीग में बड़ी जीत के साथ शुरुआत की। वहीं एक अन्य मुकाबले में कस्टम एंड सेंट्रल एक्साइस ने ईएसआईसी को 3-1 से हराया।

see more..
नितेश ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

नितेश ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

27 Mar 2025 | 5:12 PM

अम्मान 27 मार्च (वार्ता) भारतीय पहलवान नितेश ने एशियाई कुश्ती चैंपियनिशप के 97 किलोग्राम ग्रीको रोमन वर्ग में अमानबेर्दी अगामम्मेदोव को हराकर कांस्य पदक जीता। इस चैंपियनशिप में भारत का यह दूसरा पदक है।

see more..
भारत काे एएफसी महिला एशियाई कप क्वालीफायर ग्रुप बी में मिली जगह

भारत काे एएफसी महिला एशियाई कप क्वालीफायर ग्रुप बी में मिली जगह

27 Mar 2025 | 5:05 PM

कुआलालंपुर, 27 मार्च (वार्ता) भारतीय सीनियर महिला टीम को एएफसी महिला एशियाई कप ऑस्ट्रेलिया 2026 क्वालीफायर ग्रुप बी में रखा गया है जहां उसका मुकाबला थाईलैंड, मंगोलिया, तिमोर लेस्ते और इराक के साथ होगा।

see more..