खेलPosted at: Dec 15 2024 9:09PM मध्यप्रदेश ने दिया मुम्बई को 175 रनों का लक्ष्य

बेंगलुरु 15 दिसंबर (वार्ता) कप्तान रजत पाटीदार (नाबाद 81) की आतिशी अर्धशतकीय पारी के दम पर मध्यप्रदेश ने रविवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में मुम्बई को जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य दिया।
आज यहां मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी मध्यप्रदेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने मात्र छह रन पर अपने दो विकेट गवां दिये। अर्पित गौड़ (तीन) , हर्ष गवली (दो) रन बनाकर आउट हुये। दोनों बल्लेबाजों को शार्दुल ठाकुर ने आउट किया। इसके बाद शुभ्रांशु सेनापति और हरप्रीत सिंह ने पारी संभालने का प्रयास किया। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े। आठवें ओवर में अथर्व ने हरप्रीत सिंह (15) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान रजत पाटीदार ने टीम के लिए तेजी के साथ रन बटोरे। शुभ्रांशु सेनापति 17 गेंदों में (23), वेंकटेश अय्यर नौ गेंदों में (17) और राहुल बाथम 14 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुये। रजत पाटीदार ने 40 गेंदों में छह चौके और छह छक्को की मदद से 81 रनों की पारी खेली। मध्प्रदेश ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 174रनों का स्कोर खड़ा किया।
मुम्बई की ओर से शार्दुल ठाकुर और रॉयस्टन डायस ने दो-दो विकेट लिये। अथर्व अंकोलेकर, शिवम दुबे और सूर्यांश शेगड़े ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
राम
वार्ता