खेलPosted at: Nov 1 2024 10:00PM मालविका बंसोड़ और आयुष शेट्टी हाइलो ओपन के सेमीफाइनल में
सारब्रुकन (जर्मनी) 01 नवंबर (वार्ता) भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी मालविका बंसोड़ और आयुष शेट्टी ने शुक्रवार को हाइलो ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए महिला और पुरुष एकल स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली।
आज यहां बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 टूर्नामेंट में छठी वरीयता प्राप्त मालविका बंसोड़ ने महिला एकल क्वार्टरफाइनल मैच में चौथी वरीयता प्राप्त वियतनाम की गुयेन थ्यू लिन्ह को 21-15, 21-17 से हराया।
23 वर्षीय मालविका बंसोड़ ने पहले गेम की शुरुआत में शानदार खेल का मुजाहिरा किया और 10-2 बढ़त हासिल कर ली। इसके बाद बैडमिंटन रैंकिंग में मालविका से तीन पायदान ऊपर विश्व नंबर 31 पर काबिज गुयेन थ्यू लिन्ह ने बढ़त को 18-15 से कम कर दिया। हालांकि, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने इसके बाद तीन लगातार अंक हासिल करते हुए पहला गेम 21-15 से अपने नाम किया।
दूसरे गेम में भी भारतीय शटलर ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। दूसरे गेम में मालविका 9-3 से लीड कर रही थीं लेकिन गुयेन थ्यू लिन्ह ने इसके बाद कुछ बेहतरीन शॉट्स खेले और स्कोर 17-17 से बराबरी पर ला दिया। भारतीय शटलर ने अंतिम चार अंक हासिल करके सेमीफाइनल में जगह बनाई।
सेमीफाइनल में बंसोड़ का मुकाबला डेनमार्क की जूली डावल जैकबसेन से होगा। जैकबसेन ने भारत की 17 वर्षीय रक्षिता श्री संतोष रामराज को 21-12, 21-17 से हराया है।
मालविका बंसोड़ का इस साल यह तीसरा सेमीफाइनल होगा। उन्होंने फरवरी में अजरबैजान इंटरनेशनल जीता और जून में वह यूएस ओपन सेमीफाइनल में पहुंची। उन्होंने चाइना ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचकर पेरिस 2024 की कांस्य पदक विजेता इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग को हराया था।
वहीं पुरुष एकल वर्ग मे 19 वर्षीय आयुष शेट्टी ने फिनलैंड के काले कोलजोनेन को 21-18, 21-18 से हराया।
फाइनल में जगह बनाने के लिए आयुष शेट्टी का मुकाबला फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव से होगा। क्रिस्टो पोपोव को भारत के सातवीं वरीयता प्राप्त सतीश कुमार करुणाकरण से वॉकओवर मिला है।
राम
वार्ता