श्रीनगर, 16 अक्टूबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर कुमार चौधरी ने बुधवार को कहा कि पिछले 10 वर्षों में केंद्र शासित प्रदेश में मुद्दों का अभाव रहा है और नयी सरकार के सामने कई चुनौतियां हैं।
श्री चौधरी ने आज यहां एसकेआईसीसी में आयोजित समारोह के दौरान जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के तुरंत बाद संवाददाताओं से कहा , “पिछले 10 वर्षों में मुद्दों का अभाव रहा है, इसलिए कई चुनौतियां हैं, लेकिन हमें उम्मीद है कि हमारा नेतृत्व सभी चुनौतियों पर काबू पा लेगा। मेरे नेताओं ने मुझे उपमुख्यमंत्री नियुक्त करके मुझ पर एक बड़ी जिम्मेदारी डाल दी है और ऐसे कई मुद्दे हैं, जिनका पिछले दस वर्षों में समाधान नहीं किया गया है और उन्हें केवल पांच वर्षों में पूरा करना बहुत कठिन कार्य है।”
उन्होंने कहा, “बीते 75 साल की राजनीति में पहली बार जम्मू क्षेत्र के पीरपंजाल क्षेत्र को उपमुख्यमंत्री का पद मिला है और यह नौशेरा के लोगों के लिए सम्मान की बात है जिन्होंने मुझे और पूरे जम्मू क्षेत्र को वोट दिया। हमें उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व पर विश्वास है और हम उनके निर्देशों का पालन करेंगे , ताकि जम्मू-कश्मीर के लोगों के मुद्दों का समाधान किया जा सके। मैं पार्टी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यह जिम्मेदारी दी और मैं अपनी योग्यता साबित करुंगा।”
गौरतलब है कि श्री चौधरी ने नौशेरा विधानसभा क्षेत्र से जम्मू-कश्मीर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार रविंदर रैना को पराजित किया है।
अशोक, उप्रेती
वार्ता