नोएडा, 19 दिसंबर (वार्ता) टायर टेक्नोलॉजी में दुनिया की अग्रणी कंपनी मिशलिन ने नोएडा में अपनी नई डीलरशिप के माध्यम से दिल्ली एनसीआर में विस्तार किया है।
कंपनी ने आज यहां कहा कि रेशम टायर्स के माध्यम से यह विस्तार किया गया है। उस नए स्टोर का मकसद ग्राहकों को शानदार और बेहतरीन अनुभव देना है, जहां उन्हें प्रीमियम सेवाएं और आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इस स्टोर में ग्राहकों के लिए टायर अलाइनमेंट, बैलेंसिंग और फिटिंग जैसी सेवाएं एडवांस्ड इक्विपमेंट के जरिए दी जाएंगी। साथ ही यहां दुनिया के टॉप टायर ब्रांड्स का एक बड़ा और बेहतरीन कलेक्शन उपलब्ध होगा। यह स्टोर खासतौर पर आधुनिक वाहन मालिकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। यहां ग्राहक अभिनव टेक्नोलॉजी और एक्सपर्ट सर्विस का फायदा उठा सकेंगे, जिससे उन्हें उच्चतम स्तर की संतुष्टि मिलेगी।मिशलिन का यह कदम ग्राहकों को विश्वसनीय और कुशल सेवाएं देने की ओर एक और महत्वपूर्ण पहल है।
मिशलिन इंडिया के प्रबंध निदेशक शांतनु देशपांडे ने कहा, “ इस नई डीलरशिप का शुभारंभ भारत में मिशलिन की बढ़ती उपस्थिति और ग्राहकों को बेहतरीन टायर सॉल्यूशंस देने की हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है। हम ऐसे डीलर्स के साथ काम करना चाहते हैं जो हमारे उत्पादों पर भरोसा रखते हों और ग्राहकों को शानदार सेवा प्रदान करें।" उन्होंने आगे कहा कि निकट भविष्य में देशभर में और नई डीलरशिप खोलने की योजना है। रेशम टायर्स हमारे गुणवत्ता, नवाचार और ग्राहक संतुष्टि के वादे को पूरी तरह से दर्शाता है। उन्होंने भारत के टायर बाजार में हमारी अग्रणी स्थिति को और मजबूत किया है।”
शेखर
वार्ता