भारतPosted at: Nov 29 2024 10:51PM मोदी ने मृतकों के परिवारों के लिए सहायता की घोषणा की
नयी दिल्ली 29 नवंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में हुए भीषण बस हादसे में मारे गए यात्रियों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिवारों के लिए सहायता राशि की घोषणा की।
श्री मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिवारों को दो लाख रुपये और घायल यात्रियों को 50,000 रुपये की सहायता देने की घोषणा की।
उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा: 'महाराष्ट्र के गोंदिया में बस दुर्घटना में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं। स्थानीय प्रशासन हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। मृतकों के परिवारों को दो लाख रुपये (प्रत्येक) और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।'
जांगिड़
वार्ता