Tuesday, Jul 8 2025 | Time 11:06 Hrs(IST)
world


अर्जेन्टीना में भारतीय संस्कृति की झलक देख भावुक हुए मोदी

अर्जेन्टीना में भारतीय संस्कृति की झलक देख भावुक हुए मोदी

ब्यूनस आयर्स/नई दिल्ली 05 जुलाई (वार्ता) अर्जेंटीना में भारतीय समुदाय द्वारा किये गये स्वागत से भावविभोर हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि देश से हजारों किलोमीटर दूर भारतीय संस्कृति की झलक देखकर मन भावुक हो गया।

पांच देशों की यात्रा के तीसरे चरण में श्री मोदी शनिवार सुबह ब्यूनस आयर्स पहुंचे जहां बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोगों ने कथक और अन्य नृत्य शैलियों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।

श्री मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा,“ सांस्कृतिक संपर्क के लिए दूरी कोई बाधा नहीं है! ब्यूनस आयर्स में भारतीय समुदाय द्वारा किए गए शानदार स्वागत से सम्मानित महसूस कर रहा हूं।