Friday, Dec 13 2024 | Time 05:48 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


मोदी सरकार जनता से किए वादों को पूरा करने में रही विफल-गहलोत

मोदी सरकार जनता से किए वादों को पूरा करने में रही विफल-गहलोत

जयपुर 02 नवंबर (वार्ता) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि जिनकी सरकार

वर्ष 2014 और 2019 में जनता से किए गए वादों को पूरा करने में विफल रही हो, ऐसे में प्रधानमंत्री का इस तरह का बयान बहुत दुखद है।

श्री गहलोत ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह आरोप लगाते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की सभी योजनाओं को बंद कर दिया या कमजोर कर दिया, जिससे जनता में तीखी प्रतिक्रिया हो रही है।

श्री गहलोत ने कहा "आपको राजस्थान के लोगों के बीच एक अध्ययन करवाना चाहिए ताकि पता चल सके कि हमारे घोषणापत्र के अनुसार लागू की गई कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद करने के कारण लोगों में कितनी पीड़ा है।"

उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के पास सामाजिक और आर्थिक न्याय के लिए एक समावेशी दृष्टिकोण के अपने वादों को पूरा करने का ट्रैक रिकॉर्ड था। पार्टी के दृष्टिकोण और उसके नीति उन्मुख दृष्टिकोण को उसके घोषणापत्र में दर्ज किया गया था। राजस्थान में सरकार बनने के बाद हर कार्यकाल में पहली कैबिनेट बैठक में पार्टी के घोषणा पत्र पर चर्चा होती थी और उसे सरकार का नीतिगत दस्तावेज बनाया जाता था।

पार्टी के घोषणा पत्र के आधार पर अनेक कल्याणकारी योजनाएं बनाई गईं और उन्हें समय पर क्रियान्वित भी किया गया। इस प्रकार राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने पूरे देश के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया और इसका लाभ जनता को मिला।

श्री गहलोत ने कहा " राजस्थान में हमारी सरकार ने सामाजिक सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कई ऐसी अनूठी योजनाएं बनाईं जिनका आपको अध्ययन करना चाहिए और पूरे देश में लागू करना चाहिए। ओपीएस एक ऐसी योजना है जिसने राज्य में कर्मचारियों की सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा दिया।"

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय सामाजिक सुरक्षा शासन की थीम थी और सामाजिक सुरक्षा पेंशन और न्यूनतम आय का कानून कांग्रेस सरकार के दौरान बनाया गया। केन्द्र सरकार की आयुष्मान योजना में 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को केवल पांच लाख रुपये का मुफ्त बीमा दिया जा रहा है जबकि राजस्थान में कांग्रेस सरकार द्वारा 25 लाख रुपये का कैशलेस बीमा पूरी जनता के लिए लागू किया गया था।

जोरा

वार्ता

image