नयी दिल्ली, 05 जुलाई (वार्ता) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल जो भी दावे करें लेकिन यह तय है कि श्री मोदी दबाव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ की शर्तों के सामने घुटने टेक देंगे।
श्री गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शनिवार को एक पोस्ट में कहा “पीयूष गोयल चाहे जितनी चाहें छाती पीट लें, लेकिन मेरी बात पर ध्यान देना कि श्री मोदी ट्रम्प की टैरिफ डेडलाइन के आगे झुक जाएंगे।
”
कांग्रेस नेता ने इसके साथ ही श्री गोयल के बयान पर छपी एक खबर की कतरन भी पोस्ट की है जिसमें वह दावा कर रहे हैं कि उनकी सरकार के लिए अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता के दौरान यूएस टैरिफ की तय सीमा से ज्यादा महत्वपूर्ण भारत का हित है।