Friday, Feb 7 2025 | Time 07:47 Hrs(IST)
image
भारत


मोदी ने राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड की स्थापना को बताया किसानों के लिए खुशखबरी

मोदी ने राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड की स्थापना को बताया किसानों के लिए खुशखबरी

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड की स्थापना पर खुशी व्यक्त की और कहा कि हल्दी बोर्ड की स्थापना से हल्दी उत्पादन में नवाचार, वैश्विक प्रचार और मूल्य संवर्धन के बेहतर अवसर सुनिश्चित होंगे।

श्री मोदी ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल द्वारा एक्स पर साझा किये गए एक पोस्ट में अपनी टिप्पणी देते हुए कहा, “राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड की स्थापना बेहद खुशी की बात है, खासकर पूरे भारत में हमारे मेहनती हल्दी किसानों के लिए। इससे हल्दी उत्पादन में नवाचार, वैश्विक प्रचार और मूल्य संवर्धन के बेहतर अवसर सुनिश्चित होंगे। यह आपूर्ति शृंखला को मजबूत करेगा, जिससे किसानों और उपभोक्ताओं दोनों को समान रूप से लाभ होगा।”

गौरतलब है कि श्री गोयल ने मंगलवार को तेलंगाना के निज़ामाबाद में राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड का उद्घाटन किया, जो देश के प्रमुख हल्दी केंद्रों में से एक है।

श्री गोयल ने नयी दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से यह उद्घाटन किया।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता एवं हल्दी किसान पल्ले गंगारेड्डी को तीन साल के कार्यकाल के लिए हल्दी बोर्ड का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। केंद्र ने सोमवार को इस आशय का आदेश जारी किया था। हल्दी बोर्ड की स्थापना तेलंगाना, विशेषकर निज़ामाबाद के किसानों की लंबे समय से मांग रही है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा के बाद केंद्र सरकार ने उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2023 में राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड की स्थापना को अधिसूचित किया। बोर्ड की स्थापना के बाद श्री गोयल ने एक्स पर एक पोस्ट साझा कर इस अवसर के लिये प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, “मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर, मुझे राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड का उद्घाटन करते हुए बेहद खुशी हो रही है। हम रसोई के आवश्यक और स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद के रूप में विश्व स्तर पर हल्दी की बढ़ती लोकप्रियता का लाभ उठाने के लिए उत्पादन को बढ़ावा देना चाह रहे हैं।”

श्री गोयल ने कहा, “हमारा उद्देश्य हल्दी मूल्य श्रृंखला में बुनियादी ढांचे, प्रौद्योगिकियों और कौशल को मजबूत करना और हमारे किसानों, निर्यातकों और अर्थव्यवस्था को आगे लाभ पहुंचाने में मदद करने के लिए इस सुनहरे मसाले के बारे में हमारे सदियों पुराने ज्ञान को संरक्षित और प्रचारित करना है।”

उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में 20 से अधिक राज्यों में उगाई जाने वाली हल्दी की करीब 30 किस्मों के निर्यात को प्रोत्साहन और हल्दी के नए -नए उत्पाद मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हल्दी पाउडर के मिश्रण और कौशल को भी बढ़ावा मिलेगा।

विश्व के हल्दी बाजार में भारत का हिस्सा इस समय 62 प्रतिशत है। आने वाले समय में इसका और विस्तार होने की उम्मीद है।

समीक्षा, उप्रेती

वार्ता

More News
पूर्व प्रधानमंत्री हसीना ने लोगों से यूनुस शासन के खिलाफ उठने का किया आग्रह

पूर्व प्रधानमंत्री हसीना ने लोगों से यूनुस शासन के खिलाफ उठने का किया आग्रह

06 Feb 2025 | 11:40 PM

नयी दिल्ली, 06 फरवरी (वार्ता) बंगलादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ढाका में देश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान के घर को ध्वस्त किये जाने को आज अपराध करार दिया और कहा कि देश को विकास के रास्ते से पीछे धकेल दिया गया है और चारों तरफ अराजकता का माहौल है।

see more..
भारतीय नागरिकों से दुर्व्यवहार के विरुद्ध कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन

भारतीय नागरिकों से दुर्व्यवहार के विरुद्ध कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन

06 Feb 2025 | 11:32 PM

नयी दिल्ली 6 फरवरी (वार्ता) कांग्रेस ने कहा है कि अमेरिका में भारतीय नागरिकों के साथ अत्यंत अपमानजनक व्यवहार हुआ है और इसको लेकर पूरे देश में रोष का माहौल है और सरकार इस मामले में चुप है इसलिए पार्टी कार्यकर्ता कल देशभर में विरोध प्रदर्शन करेंगे।

see more..
भारत ने शेख मुजीबुर रहमान के आवास की गयी तोड़फोड़ को बर्बर और निंदनीय करार दिया

भारत ने शेख मुजीबुर रहमान के आवास की गयी तोड़फोड़ को बर्बर और निंदनीय करार दिया

06 Feb 2025 | 11:24 PM

नयी दिल्ली, 06 फरवरी (वार्ता) भारत ने बंगलादेश में शेख मुजीबुर्रहमान के ऐतिहासिक आवास को नष्ट किये जाने की बर्बर और निंदनीय करार दिया है।

see more..
भारत ने शेख मुजीबुर रहमान के आवास की गयी तोड़फोड़ पर जताया अफसोस

भारत ने शेख मुजीबुर रहमान के आवास की गयी तोड़फोड़ पर जताया अफसोस

06 Feb 2025 | 11:21 PM

नयी दिल्ली 06 फरवरी (वार्ता) भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने बंगलादेश के निर्माता शेख मुजीबुर रहमान के ऐतिहासिक आवास पर की गयी तोड़फोड पर अफसोस जताते हुये कहा कि इस बर्बरता के कृत्य की कड़ी निंदा की जानी चाहिए।

see more..
जल्द पूरी होगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के प्रमाणन की प्रक्रिया

जल्द पूरी होगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के प्रमाणन की प्रक्रिया

06 Feb 2025 | 11:09 PM

नयी दिल्ली, 06 फरवरी (वार्ता) भारत का प्रथम वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सेट विभिन्न प्रकार के परीक्षणों के बाद पूरी तरह तैयार है और परिचालन से पहले अनुसंधान डिजाइन एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) परीक्षण के परिणामों का विश्लेषण करने के बाद अंतिम प्रमाणपत्र जल्द ही जारी करेगा तथा रेलवे सुरक्षा आयुक्त ट्रेन की अधिकतम गति का मूल्यांकन करेंगे।

see more..
image