Wednesday, Feb 12 2025 | Time 20:06 Hrs(IST)
image
भारत


मोदी 21 एवं 22 दिसंबर को कुवैत की यात्रा पर जाएंगे

मोदी 21 एवं 22 दिसंबर को कुवैत की यात्रा पर जाएंगे

नयी दिल्ली 20 दिसंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को दो दिन की यात्रा पर कुवैत जा रहे हैं जो किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इस खाड़ी देश की यात्रा 43 साल के अंतराल के बाद हो रही है।

विदेश मंत्रालय में सचिव (सीपीवी एवं ओआईए) अरुण कुमार चटर्जी ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि श्री मोदी कुवैत के अमीर शेख मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर शनिवार को कुवैत की यात्रा पर जा रहे हैं। उनकी वहां कुवैत के अमीर शेख मिशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा से मुलाकात करेंगे तथा शाहज़ादा एवं प्रधानमंत्री शेख सबा अल-खालिद अल-हमद अल-सबा के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की यात्रा 43 साल के अंतराल के बाद हो रही है।

श्री चटर्जी ने बताया कि श्री मोदी का बायन महल में गार्ड ऑफ ऑनर के साथ रस्मी स्वागत किया जाएगा। कुवैत के अमीर श्री मोदी के सम्मान में राजकीय भोज का भी आयोजन करेंगे। श्री मोदी इसके साथ ही प्रवासी भारतीय कामगारों के एक शिविर का दौरा करेेंगे और भारतीय श्रमिकों के रहने एवं काम करने की दशाओं की जानकारी लेंगे। वह कल शाम काे गल्फ कप फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन में भी शिरकत करेंगे और प्रवासी भारतीयों के साथ संवाद के एक कार्यक्रम भी भाग लेंगे जिसमें चार से पांच हजार लोग शामिल होंगे। श्री मोदी रविवार रात को स्वदेश लौट आएंगे।

उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग के कुछ समझौते भी होंगे। खाड़ी सहयोग परिषद के साथ मुक्त व्यापार समझौते को लेकर भी बात होगी जिसका वर्तमान अध्यक्ष कुवैत है। रक्षा सहयोग, ऊर्जा सहयोग और व्यापार एवं निवेश, तकनीकी, कृषि एवं सांस्कृतिक सहयोग के बारे में निर्णय लिये जाने की संभावना है। दोनों देशों के बीच एक संयुक्त आयोग गठित किया जाना है जो हमारे द्विपक्षीय संबंधों के सभी आयामों को देखेगा। कुवैत में इस समय करीब दस लाख भारतीय रहते हैं और कुवैत के साथ भारत का द्विपक्षीय व्यापार 10.5 अरब डॉलर का है। कुवैत भारत को एलपीजी और कच्चे तेल का निर्यात करता है।

सचिन

वार्ता

More News
सज्जन कुमार के दोषी सिद्ध होने पर प्रसन्नता व्यक्त की सिरसा ने

सज्जन कुमार के दोषी सिद्ध होने पर प्रसन्नता व्यक्त की सिरसा ने

12 Feb 2025 | 7:51 PM

नयी दिल्ली,12 फरवरी (वार्ता) दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के पूर्व अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय सचिव एवं दिल्ली में नवनिर्वाचित विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने वर्ष 1984 के सिख विरोधी दंगों के एक मामले में पूर्व सांसद सज्जन कुमार को 41 साल बाद दोषी ठहराने पर बुधवार को संतोष और प्रसन्नता व्यक्त की ।

see more..
यूएनआई में निवेश के प्रस्ताव पर एनसीएलटी की मुहर, प्रतिष्ठित समाचार एजेंसी का होगा कायाकल्प

यूएनआई में निवेश के प्रस्ताव पर एनसीएलटी की मुहर, प्रतिष्ठित समाचार एजेंसी का होगा कायाकल्प

12 Feb 2025 | 7:44 PM

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (वार्ता) राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया (यूएनआई) की ऋण समाधान योजना को बुधवार को मंजूरी दे दी और इसके साथ ही देश की सबसे पुरानी एवं विश्वसनीय समाचार एजेंसियों में से एक यूएनआई वर्षों तक गंभीर वित्तीय संकट से जूझने के बाद अब अपना कायाकल्प करने जा रही है।

see more..
संत शिरोमणि रविदास की 648वीं जयंती पर भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा का पुष्पांजलि कार्यक्रम

संत शिरोमणि रविदास की 648वीं जयंती पर भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा का पुष्पांजलि कार्यक्रम

12 Feb 2025 | 7:31 PM

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अनुसूचित जाति मोर्चा की ओर से प्रदेश कार्यालय में बुधवार को संत शिरोमणि रविदास की 648वीं जयंती पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजित किया गया।

see more..
मोदी और मैक्रों ने की रक्षा,असैन्य परमाणु उर्जा क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा

मोदी और मैक्रों ने की रक्षा,असैन्य परमाणु उर्जा क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा

12 Feb 2025 | 7:29 PM

मार्सिले ( फ्रांस), 12 फरवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बुधवार को रक्षा, असैन्य परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष के रणनीतिक क्षेत्रों में सहयोग की समीक्षा की तथा प्रौद्योगिकी एवं नवान्वेषण के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने का संकल्प लिया।

see more..
नड्डा ने संत रविदास के जन्मोत्सव पर अर्पित की श्रद्धांजलि

नड्डा ने संत रविदास के जन्मोत्सव पर अर्पित की श्रद्धांजलि

12 Feb 2025 | 7:27 PM

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बुधवार को यहां के करोलबाग स्थित श्री रविदास मंदिर में प्रार्थना की और पुष्पांजलि अर्पित की तथा लोगों को शुभकामनाएं दीं।

see more..
image