खेलPosted at: Dec 31 2024 8:06PM मुम्बई ने नागालैंड को 189 रनों से हराया

अहमदाबाद 31 दिसंबर (वार्ता) आयुष म्हात्रे (181) के तूफानी शतकीय अंगकृष रघुवंशी (53) और कप्तान शार्दुल ठाकुर (नाबाद 73) की अर्धशतकीय पारियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मुम्बई ने मंगलवार को विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप सी मुकाबले में नागालैंड को 189 रनों से हरा दिया।
मुम्बई के 403 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नागालैंड की शुरुआत नागालैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने मात्र 23 रन पर अपने पांच विकेट गवां दिये। हालांकि इस दौरान एस रुपेरो एक छोर थामे खड़े रहे। उन्होंने जगदीश सुचित के साथ छठे विकेट के लिए 85 रन जोड़े। छठे विकेट के रूप में एस रूपेरो (53)रन बनाकर आउट हुये। 48वें ओवर में इमलिवति लेमतुर (27) आउट हुये। 49वें ओवर में सूर्यांश शेडगे जगदीश सुचित को आउट किया। जगदीश सुचित ने 97 गेंदों में सात चौके और चार छक्के लगाते हुए (104) रनों की पारी खेली। नागालैंड की टीम निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 214 रन ही बना सकी और 189 रनों से मुकाबला हार गई।
मुम्बई के लिए शार्दुल ठाकुर ने तीन विकेट लिये। रॉयस्टन डायस और सूर्यांश शेडगे को दो-दो विकेट मिले। सिद्धेश लाड और हर्षा तन्ना ने एक-एक बल्लेबाज काे आउट किया।
इससे पहले नागालैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी मुम्बई के लिए आयुष म्हात्रे और अंगकृष रघुवंशी की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 156 रनों की साझेदारी की। 25वें ओवर में जगदीश सुचित ने अंगकृष रघुवंशी (53) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद जय बिस्ता (दो) रन बनाकर आउट हुये। सिद्धेश लाड (39), प्रसाद पवार (38) रन बनाकर आउट हुये । आयुष म्हात्रे ने 117 गेंदों में 15 चौके और 11 छक्के लगाते हुए (181) रनों की पारी खेली। शार्दुल ठाकुर 28 गेंदों में दो चौके और आठ छक्के लगाकर (73) रन पर नाबाद रहे। मुम्बई ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 403 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
राम
वार्ता