खेलPosted at: Dec 24 2024 10:29PM राष्ट्रीय खेल:मेजबानी को उत्तराखंड में जोर-शोर से तैयारी

हरिद्वार 24 दिसंबर (वार्ता) 38 वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए उत्तराखंड में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है।
आगामी 28 जनवरी से 14 फरवरी तक होने वाले राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी उत्तराखंड करेगा और उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रमुख रूप से हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, उधमसिंह सिंह नगर और अल्मोड़ा जिले शामिल हैं।
हरिद्वार में रोशनाबाद स्टेडियम में राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के अलावा कबड्डी एवं कुश्ती की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।
ओलंपिक संघ के राष्ट्रीय सचिव डी के सिंह ने बताया कि यह पहला मौका है कि उत्तराखंड को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिली है। इससे जहां उत्तराखंड के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा वहीं विभिन्न जनपदों में खेल प्रतियोगिता होने से खेल प्रेमियों को भी अपने चाहते खिलाड़ियों के दीदार हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि हरिद्वार और देहरादून स्टेडियम में मुख्य प्रतियोगिता होगी जबकि ऋषिकेश और टिहरी में जल खेल की प्रतियोगिताएं होंगी l
उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव चेतन जोशी ने बताया कि उत्तराखंड में कुल 38 खेल प्रतियोगिताएं होंगी जिस में युवा खिलाड़ी भाग लेंगे। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि हमें आशा है कि उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों में बेहतर प्रदर्शन करेगा। इसके लिए पिछले दो माह से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वह राष्ट्रीय खेलों में बेहतर प्रदर्शन करके उत्तराखंड का नाम रोशन कर सके।
उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं राष्ट्रीय खेलों के लिए उत्तराखंड में संयोजक की भूमिका निभाने वाले महेश जोशी का कहना है कि या उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है की उत्तराखंड को 38 में राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिली है। इसमें देश भर के विभिन्न राज्यों से विभिन्न खेलो की टीमें भाग लेंगी साथ ही केंद्र शासित प्रदेशों की टीमें में भी यहां खेलने आएंगी। इसके लिए निर्धारित मानक रखे गए हैं जो टीम है इन मानकों में अव्वल आएंगी और बेहतर प्रदर्शन करेंगी वही टीम में इस प्रतियोगिता में भाग ले पाएंगी। उन्होंने कहा कि इन खेलों को निर्धारित समय में शुरू करने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है हरिद्वार में हॉकी के अलावा कबड्डी एवं कुश्ती की प्रतियोगिताएं होंगी।
सं.संजय
वार्ता