खेलPosted at: Oct 20 2024 9:09PM राष्ट्रीय वालीबॉल प्रतियोगिता, रेड आर्मी विजयी
हरिद्वार 20 अक्टूबर (वार्ता) उत्तराखंड के हरिद्वार में चल रही राष्ट्रीय वालीबॉल चैंपियनशिप का रविवार को समापन हो गया। इस अवसर पर रेड आर्मी की टीम फाइनल में विजेता रही जबकि बैंक ऑफ़ बड़ौदा की टीम ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली रेड आर्मी की टीम को एक लाख का पुरस्कार दिया गया जबकि द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली बैंक ऑफ़ बड़ौदा की टीम को 51000 का पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि हरिद्वार में राष्ट्रीय स्तर की वॉलीबॉल प्रतियोगिता होना हमारे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है इससे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन होता है और वह राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को मिलकर उनसे सीखने हैं और उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलता है। हमारे प्रदेश में भी राष्ट्रीय स्तर के खेलों का आयोजन होने वाला है उससे पहले इस तरह के आयोजन खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए मील का पत्थर साबित होंगे ।
जिला वॉलीबॉल संगठन के अध्यक्ष ललित नैयर का कहना है कि हरिद्वार में राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन एक बहुत बड़ी उपलब्धि है जो सभी के सहयोग से संपन्न हुई है और इस आयोजन से हरिद्वार जनपद के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन होगा। उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में रेड आर्मी की टीम फाइनल विजेता घोषित की गई जबकि बैंक ऑफ़ बड़ौदा की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि पहला आयोजन सफल रहा है आगे और बड़े आयोजन किए जाएंगे जिसमें संगठन के सभी पदाधिकारी एवं शासन, प्रशासन एवं जनता का सहयोग लिया जाएगा ।
रेड आर्मी टीम के कप्तान साहिल ने कहा कि कि उनकी टीम जीत से काफी उत्साहित है और सभी खिलाड़ियों के सहयोग से हमने यह जीत हासिल किया। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और लगन का ही परिणाम है कि आज हम यह फाइनल में जीते हैं इसके लिए हमने काफी मेहनत की है और कई महीनो तक अभ्यास भी किया है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वह नशे से दूर रहें और अपने आप को खेलों की गतिविधियों में व्यस्त रखें और अच्छे खिलाड़ियों का मार्गदर्शन ले और उनका अनुसरण करें तथा देश का नाम रोशन करें।
संगठन के सचिव विकास तिवारी ने भी आज के आयोजन के लिए सभी संगठन के पदाधिकारी एवं खिलाड़ियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन हरिद्वार के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को देखकर नए खिलाड़ी काफी उत्साहित होंगे और उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने भी इस आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि समाज में इस तरह के कार्य होते रहने चाहिए और खेलों को बढ़ावा देने के लिए समाज के प्रतिष्ठित लोगों एवं संगठनों को आगे आना चाहिए। यह काम केवल सरकार का नहीं है बल्कि आम आदमी की मभी इसमें भागीदारी आवश्यक है।
सं.संजय
वार्ता