गोण्डा,16 दिसम्बर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में केन्द्र सरकार की नई शिक्षा नीति ने देश में शिक्षा को रुचिकर और प्रभावी बना दिया है।
एक दिवसीय दौरे पर यहां आये श्री सिन्हा ने लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज परिसर में आयोजित एक समारोह को संबोधित कर करते हुये कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। शिक्षा ही वह माध्यम है जो व्यक्ति को न केवल सफलता दिलाती है बल्कि उसे समाज और देश के विकास के लिए प्रेरित करती है।
युवाओं को देश की रीढ़ बताते हुए उन्होने कहा “ देश के विकास का नेतृत्व युवा करेंगे। हमें आधुनिक सोच और तकनीकी के साथ आगे बढ़ना होगा।”
उन्होंने भारत को विश्व स्तर पर आर्थिक रूप से और मजबूत बनाने का संकल्प लेने की बात कही। मनोज सिन्हा ने नई शिक्षा नीति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शिक्षकों से कहा कि वे बच्चों को ऐसी शिक्षा दें, जो आने वाले समय में मिसाल बने। शिक्षा नीति में बदलाव से अब बच्चे पढ़ाई के प्रति अधिक रुचि ले रहे हैं।
श्री सिन्हा ने कहा, “ पहले बच्चे विषयों के बोझ के कारण पढ़ाई से भागते थे, लेकिन अब छात्र छात्रायें शिक्षा में खासी रुचि लें रहे हैं।”
इस अवसर पर सत्य सरोज फाउंडेशन के माध्यम से 10 गरीब और मेधावी बच्चों को स्कॉलरशिप प्रदान की गई। इसके अलावा, महाविद्यालय के विभिन्न विषयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
सं प्रदीप
वार्ता