राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Oct 17 2024 2:45PM वैशाली :आपराधिक घटनाओं को रोकने में नाकायाब होने के मामले में थानाध्यक्ष निलंबितहाजीपुर, 17 अक्टूबर (वार्ता) बिहार के वैशाली जिले के सदर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार को जिले में आपराधिक घटनाओं को रोकने में नाकायाब होने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सदर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार जिले में आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने में विफल साबित हुये थे। इस मामले में पुलिस अधीक्षक हरि किशोर राय ने सदर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सूत्रों ने बताया कि रविकांत कुमार पाठक को सदर थाना का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है।सं प्रेमवार्ता