Friday, Dec 13 2024 | Time 04:11 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सारण : मोटरसाईकिल लूट के मामले में अपराधी गिरफ्तार

छपरा, 19 अक्टूबर (वार्ता) बिहार में सारण जिले के पहलेजा घाट थाना की पुलिस ने शनिवार को अहले सुबह मोटरसाइकिल की लूट करने वाले एक अपराधी को हथियार और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने यहां बताया कि सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर पछियारी टोला गांव निवासी गुड्डू कुमार अहले सुबह मोटरसाइकिल से जेपी सेतु से पटना ज रहा था। इसी दौरान सेतु पर तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर उससे मोटरसाइकिल और बैग छीन लिया।इस घटना की सूचना गुड्डू कुमार ने गश्ती दल को दी। गश्ती दल ने त्वरित करते हुए लूटी गयी मोटरसाइकिल एवं बैग के साथ सोनपुर थाना क्षेत्र के नखाश चौक घोड़ा बाजार निवासी अपराधी पियूष कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया गिरफ्तार अपराधी के पास से एक चाकू,और 163 रुपया नगद भी बरामद किया गया है।गिरफ्तार अपराधी के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा धारा-309 (4) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।
सं प्रेम
वार्ता
image