Friday, Dec 13 2024 | Time 05:15 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सारण में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद

छपरा,27 अक्टूबर (वार्ता) बिहार में सारण जिले की सोनपुर थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है।
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ.कुमार आशीष ने रविवार को यहां बताया कि सबलपुर नवलटोला गांव में विदेशी शराब की खेप आने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कई स्थानों पर छापामारी कर दो एक्सयूवी गाड़ी जप्त कर उसमें लदी विदेशी शराब एवं दो झोपड़ी से 160 कार्टन में रखी 1382.4 लीटर शराब बरामद की गयी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस संबंध में 07 नामजद अभियुक्त, 02 गाड़ी मालिक एवं 02 अज्ञात के विरूद्ध धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत
प्राथमिकी दर्ज कर इस कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये छापामारी की जा रही है।
सं.प्रेम
वार्ता
image