राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Nov 2 2024 5:16PM सारण :एशियन वीमेंस चैंपियन ट्रॉफी गौरव यात्रा पहुंचीछपरा, 02 नवम्बर (वार्ता) बिहार के सारण जिले में शनिवार को एशियन वीमेंस चैंपियन ट्रॉफी गौरव यात्रा पहुंची।स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में इस ट्राफी का स्वागत सारण के जिला पदाधिकारी अमन समीर,पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष सहित प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं खेल प्रेमियों द्वारा किया गया।इस अवसर पर बिहार के विभिन्न जिलों से राज्यस्तरीय बालिका वुशू प्रतियोगिता के लिये छपरा आयी टीमों के खिलाड़ी भी मौजूद थे। सबों की उपस्थिति में बॉल पासिंग सेरेमनी के साथ इस ऐतिहासिक क्षण का समापन हुआ। इसके बाद ट्रॉफी गौरव यात्रा अपने अगले गंतव्य मुजफ्फरपुर के लिये प्रस्थान हुई। इस अवसर पर निदेशक डीआरडीए,नजारत उपसमाहर्त्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी सहित विभिन्न खेल प्रेमी उपस्थित रहे।सं.प्रेम वार्ता