Friday, Dec 13 2024 | Time 23:27 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


सारण :ट्रेन से गिरकर एक युवक घायल

छपरा, 04 नवम्बर (वार्ता) बिहार में सारण जिले के पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा -सीवान रेलखंड के एकमा स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर एक युवक घायल हो गया।
एकमा रेलवे सुरक्षा बल सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि अमृतसर से चलकर जयनगर को जाने वाली ट्रेन संख्या 14674 शहीद एक्सप्रेस ट्रेन में सीतामढ़ी जिले के बथनहा थाना क्षेत्र के चकवा गांव के निवासी राम एकवाल महतो का पुत्र अशोक महतो लुधियाना से अपने घर छठ व्रत के लिए जा रहा था। इसी दौरान स्टेशन के पूरब केबिन के समीप वह ट्रेन से गिरकर घायल हो गया।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने युवक को इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है।घटना की जानकारी युवक के परिजनों को दे दी गयी है।
सं.प्रेम
वार्ता
image