राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Nov 8 2024 5:25PM पश्चिम चंपारण :धारदार हथियार से प्रहार कर छठ व्रती की हत्याबेतिया, 08 नवंबर (वार्ता )बिहार में पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया नगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने धारदार हथियार से प्रहार कर एक छठ व्रती की हत्या कर दी।पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि बेलबाग बंगाली कॉलोनी निवासी नीडू सिंह की पत्नी मधुमाला सिंह (34) ने छठ व्रत किया था।अस्तगामी सूर्य को अर्धय देने के बाद वह घर आकर अपने कमरे में आराम कर रही थी। इसी बीच गुरुवार की रात अपराधियों ने धारदार हथियार से प्रहार कर उसे घायल कर दिया।सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विवेक दीप के साथ नगर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया,जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद डॉग स्क्वायड टीम एवं विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएलसी) की टीम को जांच के लिए बुलाया गया।घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज से अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। सं.प्रेम वार्ता