Friday, Dec 13 2024 | Time 04:29 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


भागलपुर :शौचालय की टंकी में दम घुटने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

भागलपुर,09 नवंबर (वार्ता)बिहार में भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में आज शौचालय की टंकी में दम घुटने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।
भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ.नवल किशोर चौधरी ने शनिवार को यहां बताया कि इस क्षेत्र के मोहदीपुर गांव में आज पुनीत यादव अपने घर में शौचालय की टंकी साफ करने के लिए उसके अंदर गया। जब वह काफी देर के बाद बाहर नहीं निकला तो उसकी पत्नी साखो देवी भी टंकी के अंदर गई।
श्री चौधरी ने बताया कि पति-पत्नी के टंकी से काफी देर तक बाहर नहीं निकलने के बाद पुनीत यादव का साढ़ू दीनानाथ यादव दोनों को देखने के लिए टंकी के अंदर गया।इस घटना में तीनो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। संभवत टंकी के अंदर विषैला गैस होने की वजह से तीनों लोगों की दम घुटने से मौत हुई है।
इधर ग्रामीणों से हादसे की जानकारी मिलते ही जगदीशपुर के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियो ने मौके पर पहुंचकर तीनों के शवों को टंकी से बाहर निकाला। इस सिलसिले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है।
सं.प्रेम
वार्ता
image