राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Nov 30 2024 11:42PM औरंगाबाद में व्यापार मंडल के अध्यक्ष की गोली मारकर हत्याऔरंगाबाद, 30 नवंबर (वार्ता ) बिहार में औरंगाबाद जिले के माली थाना क्षेत्र में अपराधियों ने शनिवार देर शाम नबीनगर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने बताया कि संजय सिंह शनिवार देर शाम औरंगाबाद से अपने घर कार से लौट रहे थे। इस दौरान सोनौरा पुल के समीप पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने कार को रोक लिया। इसके बाद अपराधियों ने संजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। औरंगाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी संतन कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिली है और वह घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं ।उन्होंने कहा कि वहां जाने के बाद ही वस्तु स्थिति की जानकारी दे सकेंगे । इस बीच औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है ।सं.प्रेम वार्ता