राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Dec 16 2024 7:37PM पश्चिम चंपारण:गंडक दियारा में शराब की खेप जब्त, दो तस्कर गिरफ्तारबेतिया,16 दिसम्बर(वार्ता)बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बैरिया थाना क्षेत्र के गंडक दियारा क्षेत्र में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उतरप्रदेश से तस्करी कर लाये जा रहे शराब की बड़ी खेप को बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजनीशकांत प्रियदर्शी ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि लौकरिया गांव के गंडक दियारा में शराब कारोबारी विदेशी शराब की खेप लेकर आ रहे हैं।प्राप्त सूचना के आधार पर बैरिया थानाध्यक्ष ने अपने सहयोगी पुलिस पदाधिकारियों एवं सशस्त्र गार्ड के साथ बैरिया थाना क्षेत्र के लौकरिया घाट के आगे गंडक दियारा में घेराबंदी की। इसी दौरान दो तस्कर संदिग्ध हालत में मोटरसाईकिल से आते हुए दिखायी दिये,जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया। तलाशी लिये जाने पर उनके पास से 68.400 लीटर विदेशी शराब के टेट्रा पैक के डब्बे बरामद किया गया। श्री प्रियदर्शी ने बताया कि पुलिस टीम ने बरामद शराब एवं बाइक को जब्त करते हुए दोनो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों में एक बैरिया के लौकरिया वार्ड नंबर 15 निवासी नितेश कुमार है, जबकि दूसरा बैरिया तिवारी टोला वार्ड नंबर 8 निवासी रामू कुशवाहा है। उन्होंने बताया कि नितेश के विरुद्ध पूर्व से हीं बैरिया, नौतन एवं जगदीशपुर में चोरी, आर्म्स एक्ट एवं मद्य निषेध के मामले दर्ज है। गिरफ्तार दोनो तस्करों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।सं.प्रेम वार्ता