Saturday, Jul 19 2025 | Time 10:51 Hrs(IST)
राज्य » बिहार / झारखण्ड


लालू यादव ने अपने दौर में बिहार के भविष्य को बेदर्दी से पीस दिया : नवल

पटना, 16 दिसंबर (वार्ता ) जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रवक्ता नवल शर्मा ने आज कहा कि लालू यादव ने अपने दौर में पत्नीवाद , सालावाद और बेटावाद की चक्की में बिहार के भविष्य को बेदर्दी से पीस दिया ।
श्री शर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार जितने कट्टर विरोधी परिवारवाद के हैं उतने ही भ्रष्टाचार के । आज तक कोई उनके दामन पर भ्रष्टाचार का एक छोटा दाग भी नहीं लगा सका । परिवार में एक से एक योग्य सदस्य के रहते हुए भी किसी को राजनीति में नहीं आने दिया।
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए पूरा बिहार ही उनका परिवार है । इसका नतीजा है कि वंशवादी राजनीति की उपज तेजस्वी यादव पर लोग आज भी विश्वास करने के लिए तैयार नहीं हैं । तेजस्वी यादव समेत लालू परिवार के किसी सदस्य में इन मुद्दों पर नीतीश कुमार से बात करने का कोई नैतिक बल नहीं है ।
प्रेम सूरज
वार्ता