राज्य » बिहार / झारखण्डPosted at: Dec 16 2024 10:33PM सारण : चोरी की मोटरसाईकिल के साथ पांच अपराधी गिरफ्तारछपरा, 16 दिसंबर (वार्ता) बिहार में सारण जिले की अमनौर थाना की पुलिस ने चोरी की पांच मोटरसाइकिल के साथ पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने सोमवार को यहां बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि खासपट्टी गांव में पांच अपराधी पांच मोटरसाइकिल को बेचने के लिए खड़े हैं।उन्होंने बताया कि इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने खासपट्टी गांव निवासी अच्छेलाल कुमार,विकास कुमार,पवन कुमार,धीरज कुमार और रजनीश कुमारको गिरफ्तार कर पांच मोटरसाइकिल बरामद की। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 317(2) /317(4) /317(5)/338/336(3)/340(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।सं.प्रेमवार्ता