Monday, Dec 9 2024 | Time 18:24 Hrs(IST)
image
बिजनेस


सरकारी ई-मार्केटप्लेस पोर्टल पर बीजों की 170 श्रेणियां जारी

नयी दिल्ली, 04 नवंबर (वार्ता) गुणवत्तापूर्ण कृषि और बागवानी फसल के बीजों को लोगों तक आसानी से पहुंचाने के मिशन के तहत सरकारी ई मार्केटप्लेस (जेम पोर्टल) पर बीजों की 170 श्रेणियों को नया रूप देते हुये पेश किया है और इसके लिये बीज बिक्रेताओं को भी आमंत्रित किया है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार फसल के आगामी सीजन से पहले तैयार की गयी किस्मों में लगभग 8,000 तरह के बीज शामिल हैं, जिन्हें देश भर में प्रसार के लिये केंद्रीय और राज्य सार्वजनिक उपक्रमों के साथ ही अन्य सरकारी निकायों द्वारा खरीदा जा सकता है।
मंत्रालय का कहना है कि सरकारी बीज निगमों और अनुसंधान निकायों सहित हितधारकों के साथ परामर्श के बाद जेम पोर्टल पर बीज खरीद के लिये बीज श्रेणियां का ढांचा तैयार किया गया है। सरकार के मौजूदा नियम और विनियमन तथा आवश्यक पैरामीटर शामिल होने से अधिकारियों के लिये खरीद की पूरी प्रक्रिया आसान हो गयी है।
जेम की उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोली खरे ने कहा, ‘ बीजों की नयी श्रेणियों का लाभ उठाने और सरकारी निविदाओं में स्वतंत्र रूप से भाग लेने की प्रक्रिया के तहत हम विक्रेताओं को अपने प्रस्ताव भेजने के लिये आमंत्रित करते हैं। हम बीज निगमों और राज्य निकायों को भी गुणवत्ता वाले बीजों की लागत प्रभावी खरीद के लिये इन नयी श्रेणियों का लाभ उठाने के लिये प्रोत्साहित करते हैं। ”
मनोहर.श्रवण
वार्ता
More News
शेयर बाजार में गिरावट जारी

शेयर बाजार में गिरावट जारी

09 Dec 2024 | 4:43 PM

मुंबई 09 दिसंबर (वार्ता) विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर नवंबर के महंगाई आंकड़े जारी होने से पहले निवेशकों की ऊर्जा एफएमसीजी, हेल्थकेयर और ऑटो समेत सात समूहों में हुई बिकवाली से आज शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन गिरकर बंद हुआ।

see more..
पेट्रोल और डीजल की कीमतें यथावत

पेट्रोल और डीजल की कीमतें यथावत

09 Dec 2024 | 4:10 PM

नयी दिल्ली 09 दिसंबर (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आने के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज यथावत रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
image