Monday, Dec 9 2024 | Time 19:52 Hrs(IST)
image
बिजनेस


सेंसेक्स-निफ्टी करीब एक फीसदी उछले

मुंबई 05 नवंबर (वार्ता) अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दिन विश्व बाजार में रही तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर धातु, बैंकिंग, कमोडिटीज, वित्तीय सेवाएं और तेल एवं गैस समेत सोलह समूहों में हुई लिवाली की बदौलत शेयर बाजार पिछले दिवस की गिरावट से उबरकर आज करीब एक प्रतिशत की बढ़त लेकर बंद हुआ।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 694.39 अंक अर्थात 0.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 79,476.63 अंक पर पहुंच गया। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 217.95 अंक यानी 0.91 प्रतिशत की छलांग लगाकर 24,213.30 अंक हो गया। बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर लिवाली हुई, जिससे मिडकैप 0.48 प्रतिशत मजबूत होकर 45,896.99 अंक और स्मॉलकैप 0.41 प्रतिशत की बढ़ोतरी लेकर 54,930.82 अंक पर रहा।
इस दौरान बीएसई में कुल 4058 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2468 में तेजी जबकि 1478 में गिरावट रही वहीं 112 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 39 कंपनियों में बिकवाली जबकि अन्य 11 में लिवाली हुई।
इस दौरान बीएसई के 16 समूहों का रुख सकारात्मक रहा। इससे धातु 2.38, बैंकिंग 2.09, कमोडिटीज 1.84, सीडी 0.29, ऊर्जा 0.46, वित्तीय सेवाएं 1.58, हेल्थकेयर 0.17, इंडस्ट्रियल्स 0.23, दूरसंचार 0.83, यूटिलिटीज 0.67, ऑटो 0.81, कैपिटल गुड्स 0.16, कंज्यूमर डयूरेबल्स 0.37, तेल एवं गैस 1.08, पावर 0.21 और रियल्टी समूह के शेयर 0.68 प्रतिशत चढ़ गए।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.32, जर्मनी का डैक्स 0.21, जापान का निक्केई 1.11, हांगकांग का हैंगसेंग 2.14 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 2.32 प्रतिशत मजबूत रहा।
सूरज
जारी (वार्ता)
More News
ढाई महीने में 8 अरब स्पैम कॉल की पहचान

ढाई महीने में 8 अरब स्पैम कॉल की पहचान

09 Dec 2024 | 7:48 PM

नयी दिल्ली, 09 दिसंबर (वार्ता) दूरसंचार सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी भारती एयरटेल ने अपने एआई-संचालित स्पैम फाइटिंग सॉल्यूशन को लॉन्च करने के ढाई महीने के भीतर ही 8 अरब स्पैम कॉल और 0.8 अरब स्पैम एसएमएस को चिह्नित किया है।

see more..
टाटा मोटर्स के वाहन भी जनवरी से होंगे महंगे

टाटा मोटर्स के वाहन भी जनवरी से होंगे महंगे

09 Dec 2024 | 7:22 PM

मुंबई, 09 दिसंबर, (वार्ता ) अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने आज अपने सभी यात्री वाहनों की कीमतों में जनवरी 2025 से तीन प्रतिशत तक की वृद्धि करने की आज घोषणा की।

see more..
रुपया 18 पैसे लुढ़ककर रिकॉर्ड निचले स्तर पर

रुपया 18 पैसे लुढ़ककर रिकॉर्ड निचले स्तर पर

09 Dec 2024 | 7:18 PM

मुंबई 09 दिसंबर (वार्ता) विदेशी पूंजी की भारी निकासी और शेयर बाजार में लगातार जारी गिरावट के दबाव में आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 18 पैसे लुढ़ककर 84.84 रुपये प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया।

see more..
image