बिजनेसPosted at: Dec 14 2024 8:50PM शक्कर में मांग, खाद्य तेल मजबूत, दलहऩ- दाल में तेजी, चावल सामान्यइंदौर, 14 दिसंबर (वार्ता)। सियागंज किराना बाजार में शक्कर मजबूत बताई गई। खाद्य तेलों में उठाव बढ़ा रहा इससे भाव मजबूत रहे। तिलहनों में रिफाइनरी प्लांटों की लिवाली रही। दलहनों में मांग से चना ऊंचा बिका। दालों में लिवाली बताई गई। चावल में पूछपरख रही।किराना बाजार सियागंज किराना बाजार में शक्कर में उठाव बताया गया। आज शक्कर में चार गाड़ी की आवक हुई। खोपरा बूरा दिसावर के साथ ऊंचा होकर बिका। खोपरा गोला तथा हल्दी में पूछपरख रही। साबूदाना में खरीदी साधारण बताईं गई।तेल-तिलहनखाद्य तेलों में मांग से सोयाबीन रिफाइंड बना रहा। तिलहन में उठाव से सरसों में तेजी दर्ज की गई। सोयाबीन में लिवाली बताई गई।दाल-दलहन संयोगितागंज अनाज मंडी में दलहन जिन्सों में कामकाज मजबूत बताया गया। चना कांटा 200 रुपये महंगा बिका। दालों में उठाव साधारण रहा। चावल में लिवाली रही, इससे भाव मजबूती लिए रहे।सं विश्वकर्माजारी वार्ता