Wednesday, Jul 16 2025 | Time 00:33 Hrs(IST)
बिजनेस


इन्दौर. खाद्य तेल: मूंगफली तेल, सोयाबीन रिफाइंड सस्ता

इंदौर, 15 दिसंबर (वार्ता)। सप्ताहांत खाद्य तेलों में भाव नरमी लिए रहे। सप्ताहांत मूंगफली तेल तथा सोयाबीन रिफाइंड सस्ता बिका। तिलहनों में रिफाइनरी प्लांटों की लिवाली बताई गई।
कारोबार की शुरूआत में मूंगफली तेल 1470 से 1480 रुपये प्रति 10 किलोग्राम खुला जो शनिवार को 1460 से 1470 रुपये पर रुका। हालांकि कारोबार के दौरान भाव ऊपर नीचे हुए। सोयाबीन रिफाइंड 1270 से 1275 रुपये पर खुलकर 1240 से 1245 रुपये बिका। पाम तेल 1415 से 1420 रुपये खुलकर 1395 से 1400 रुपये होकर थमा।
तिलहन जिन्सों में मांग से भाव लगभग बने रहे। सरसों, सोयाबीन में रिफाइनरी वालों की खरीदी रही। पशु आहार कपास्या खली ‌‌‌‌में लिवाली‌ सुस्ती से नरमी दर्ज की गई।
सं बघेल
वार्ता